भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डांसर धनश्री वर्मा के परिवार ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है. बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर कोर्ट का अंतिम फैसला आना बाकी है. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी और अब 5 साल बाद ही उनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है.
क्या युजवेंद्र चहल से मांगी गई 60 करोड़ की एलिमनी?
बॉम्बे टाइम्स के अनुसार 60 करोड़ रुपये की एलिमनी वाली खबरों पर धनश्री वर्मा के परिवार के एक सदस्य ने अपना रिएक्शन दिया है. धनश्री वर्मा के परिवार के सदस्य ने कहा, ‘हम एलिमनी ऑफर को लेकर प्रसारित किए जा रहे निराधार दावों से बहुत नाराज हैं. मैं साफ कर दूं कि हमने न कभी एलिमनी मांगी है और न ही हमे सामने से एलिमनी का ऑफर दिया गया है. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसी अपुष्ट जानकारी प्रकाशित करना बेहद गैरजिम्मेदाराना है, जो न केवल दोनों पक्षों बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटती हैं.’
‘लापरवाह रिपोर्टिंग से सिर्फ नुकसान ही होता है’
धनश्री वर्मा के परिवार के सदस्य ने कहा, ‘इस तरह की लापरवाह रिपोर्टिंग से सिर्फ नुकसान ही होता है और हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि वे गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतें और तथ्यों की जांच करें और सभी की प्राइवेसी का सम्मान करें.’ बता दें कि कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों की खबरों ने पिछले काफी समय से खूब चर्चा लूटी हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की और उनकी शादी कई लोगों के लिए सरप्राइज रही. युजवेंद्र को प्यार से युजी कहकर पुकारा जाता है, जो एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर हैं, जबकि उनकी पत्नी धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को ‘एक्ट्रेस, कलाकार और डॉक्टर बताती हैं.
कैसे हुई चहल और धनश्री की शादी?
बता दें कि धनश्री वर्मा ने साल 2024 में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में हिस्सा लिया था. शो में जब होस्ट गौहर खान और रित्विक धन्जनी ने धनश्री वर्मा से युजवेंद्र चहल के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा, तो धनश्री ने बताया कि वह युजी को डांस सिखाती थीं और इस तरह उनके बीच प्यार पनपा. युजवेंद्र चहल और अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए धनश्री वर्मा ने कहा था, ‘कोविड-19 लॉकडाउन (2020) के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे. तभी युजी ने डांस सीखने का फैसला किया. युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे और उस समय मैं डांस सिखाती थी. इसलिए उसने मुझसे संपर्क किया और मेरा स्टूडेंट बनने के लिए कहा. मैं उसे सिखाने के लिए तैयार हो गई और बाकी जैसा कि वे कहते हैं, इतिहास है.’
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

