Sports

क्या सट्टेबाजों को सप्लाई होने थे भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट? कोलकाता पुलिस का बड़ा खुलासा| Hindi News



World Cup 2023: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 5 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच से पहले कोलकाता पुलिस ने इस मुकाबले के टिकट ब्लैक करने के जुर्म में एक शख्स को अरेस्ट किया है. अंकित अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप मैच के टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता पुलिस का बड़ा एक्शनदरअसल, ये व्यक्ति भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 मैच के 2500 रुपए वाले हर एक टिकट को 11,000 रुपए में बेच रहा था. कोलकाता पुलिस ने अंकित अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति के पास से 5 नवंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के कुल 20 टिकट जब्त किए है. कोलकाता पुलिस ने टिकट ब्लैक करने के जुर्म में अंकित अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. 
क्या सट्टेबाजों को सप्लाई होने थे भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट?
टिकेटों की कालाबाजारी की इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. शक जताया जा रहा है कि क्या भारत बनाम साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप मैच के टिकट सट्टेबाजों को सप्लाई होने वाले थे. अंकित अग्रवाल नाम का व्यक्ति भारत बनाम साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप मैच के टिकट को सस्ते दामों में खरीदकर 4 गुना कीमत में ब्लैक में बेच रहा था.
सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब भारत 
बात करें टीम इंडिया की तो वह लगातार 6 मैच जीतकर जीत का ‘छक्का’ लगा चुकी है. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्‍लैंड को हराया है. वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है. साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैच खेल चुकी है और अब उसके 3 मुकाबले और भी बाकी हैं. भारत को 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है.



Source link

You Missed

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top