Sports

क्या सच में आउट थे वॉशिंगटन सुंदर? थर्ड अंपायर के फैसले से मचा बवाल, लोगों ने उठाए सवाल| Hindi News



IPL 2025, SRH vs GT: गुजरात टाइटंस (GT) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (RCB) को 20 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब थर्ड अंपायर के एक फैसले से विवाद खड़ा हो गया. गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB) के बीच मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने से बवाल मच गया. वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में 29 गेंदों में 49 रन बनाए. इस धाकड़ ऑलराउंडर ने अपनी पारी के दौरान 168.97 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 5 चौके और 2 छक्के ठोक दिए.
क्या सच में आउट थे वॉशिंगटन सुंदर?
गुजरात टाइटंस (GT) की पारी के दौरान 14वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने मोहम्मद शमी की शॉर्ट लेंथ गेंद को स्वीपर कवर की ओर मारा और अनिकेत वर्मा ने कैच लपकने का दावा किया. हालांकि मैदानी अंपायर्स इस बात से आश्वस्त नहीं थे कि अनिकेत वर्मा ने क्लीन कैच लपका है या नहीं. मैदानी अंपायर्स ने यह फैसला करने का जिम्मा थर्ड अंपायर को सौंप दिया. रिप्ले से पता चला कि गेंद शायद जमीन को छू गई थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट दे दिया.
थर्ड अंपायर के फैसले से मचा बवाल
थर्ड अंपायर ने वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ फैसला सुनाया. वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और कई यूजर्स ने इस फैसले की आलोचना की. हालांकि गुजरात टाइटंस को वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ा. मोहम्मद सिराज की आक्रामक गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल के शानदार नाबाद अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया.
 (@utsav__45) April 6, 2025

 (@vidyuts_maniac) April 6, 2025

 (@riteshrmoficial) April 6, 2025

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को धो दिया
गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वॉशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से रविवार को IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. मोहम्मद सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो-दो विकेट झटकने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस ने गिल और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 47 रन की अटूट साझेदारी से 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top