Uttar Pradesh

‘क्या राम का नाम लेना और अयोध्या जाना…’: आचार्य प्रमोद कृष्‍णम बोले, आज कांग्रेस में रहने का मतलब चमचागिरी



संभल (उप्र). अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानबाजी के आरोप में कांग्रेस से निष्कासन के दूसरे दिन रविवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आज कांग्रेस में रहने का मतलब चमचागिरी और झूठ बोलना जरूरी हो गया है. संभल के एचोंडा कंबोह में ‘कल्कि धाम’ पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया और कहा, ”यह आचार्य प्रमोद कृष्णम के निष्कासन का सवाल नहीं है, वो कांग्रेस जो महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, इंदिरा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद की कांग्रेस थी, उसको आज किस रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया गया है? महत्वपूर्ण यह है. आज कांग्रेस में रहने का मतलब चमचागिरी जरूरी, झूठ बोलना जरूरी है.”

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि अनुशासनहीनता की शिकायत और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर ‘श्री कल्कि धाम’ के शिलान्यास समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया था.

आचार्य ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है, लेकिन मौजूदा विपक्ष विरोध के नाम पर सिर्फ एक व्यक्ति का विरोध करना जानता है. मौजूदा विपक्ष नरेन्द्र मोदी से इतनी नफरत करता है कि नरेन्द्र मोदी से नफरत करते-करते वह भारत से नफरत करने लगा है.

कृष्‍णम ने अपने निष्कासन पर खुशी जाहिर करने के साथ ही सवाल उठाते हुए कहा ”खड़गे जी (कांग्रेस अध्यक्ष मिल्लकार्जुन खड़गे) और वेणुगोपाल जी बताएं कि ऐसी कौन सी पार्टी विरोधी गतिविधियां थी? क्या राम का नाम लेना, क्या अयोध्या जाना, क्या अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना पार्टी विरोधी गतिविधियां हैं?” आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2014 में संभल और 2019 में लखनऊ से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था.
.Tags: Acharya Pramod Krishnam, Congress, Mallikarjun kharge, Narendra modiFIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 02:34 IST



Source link

You Missed

H-1B, H-4 visa appointments pushed back across India as US shifts to social media vetting
Top StoriesDec 10, 2025

H-1B, H-4 वीजा के लिए भारत में अपॉइंटमेंट पीछे धकेले गए हैं क्योंकि अमेरिका सोशल मीडिया वेटिंग पर शिफ्ट हो गया है

अमेरिकी राज्य विभाग ने हाल ही में एक निर्देश जारी किया है, जिसके अनुसार 15 दिसंबर से सभी…

Kidney transplant recipient dies of rabies after donor scratched by skunk: CDC
HealthDec 10, 2025

किडनी ट्रांसप्लांट रिसीवर की मौत रेबीज से हुई, जिसके कारण दाता को स्कंक ने काटा और फिर उसे दिया गया अंग

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (एवाम का सच)। एक दुर्भाग्यपूर्ण श्रृंखला के परिणामस्वरूप, एक जानलेवा ट्रांसप्लांट से जुड़े रेबीज…

Scroll to Top