Uttar Pradesh

क्या लॉरेंस ने करवाई सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या? एक्शन में CM योगी, अब नहीं बचेंगे हत्यारे

बहराइच. मुंबई में बीते शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या में चार आरोपी शामिल थे. दो आरोपी यूपी से हैं और दो पंजाब से बताए जा रहे हैं. इसमें तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक आरोपी अभी भी फरार है. इस हत्या के बाद यूपी के दोनों शूटरों पर योगी की पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं. वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जिम्मेदारी ली है और साथ ही सलमान खान को धमकी भी दी है.

बहराइच में शूटरों के प्रॉपर्टी की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. जहां शूटर धर्मराज कश्यप का घर तो उसके पुश्तैनी जमीन में बना है, लेकिन फरार शूटर शिवा गौतम का घर बंजर की जमीन पर बना है. लेखपाल ने बहराइच डीएम को रिपोर्ट भेजी है. गौरतलब है कि बंजर जमीन सरकार की जमीन होती है. बंजर जमीन को लेकर जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई कर सकता है. वहीं दूसरी तरफ पता चला है कि बहराइच के शूटर धर्मराज कश्यप और शिवा गौतम के तीन दोस्तों के बैंक खाते में 50-50 हजार रुपये आए थे. पुलिस ने तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर पूछताछ चालू कर दी है. बताते चले तीनों दोस्तों को मुंबई से खाते में रुपए आए थे.

क्या निधिवन में आते हैं श्री कृष्ण? इस महिला ने किया दूध का दूध पानी का पानी, सुनकर सब हैरान

बिश्नोई गैंग की तरफ से एक फेसबुक पोस्ट जारी कर बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिम्मा लिया गया है. साथ ही पोस्ट में कहा गया है, “ओ३म् जय श्री राम, जय भारत.” पोस्ट में आगे लिखा गया है, “जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था.”

पोस्ट में आगे सलमान खान को धमकी देते हुए कहा गया है, “सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.” गैंग की तरफ से जारी की गई फेसबुक पोस्ट को लेकर मुंबई पुलिस का कहना है कि इस पोस्ट की सत्यता की जांच की जाएगी.
Tags: Bahraich news, CM Yogi, Salman khan, UP newsFIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 20:41 IST

Source link

You Missed

Accused in 6-year-old's rape injured in shootout after attempting to escape custody in MP's Raisen

Scroll to Top