क्या करुण नायर का खत्म हो गया करियर? यह सवाल फैंस के मन में सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि टीम इंडिया की तरफ से करुण नायर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच से करुण नायर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. इसके बाद अटकलें शुरू हो गईं कि क्या करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान करूण नायर अभी तक 6 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन के स्कोर ही बना पाए हैं.
टीम इंडिया की तरफ से आया बड़ा बयान
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने बड़ा अपडेट दिया है. सीतांशु कोटक ने करुण नायर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के फैसले पर चर्चा की. भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा, ‘कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल इस बारे में बात कर सकते हैं. जब कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम करुण नायर को बैक करेंगे तो उनका मतलब एक बल्लेबाज के तौर पर था. करुण नायर ने बुरा प्रदर्शन नहीं किया. उन्हें अच्छी शुरुआत मिली हैं.’
सुनहरे मौकों को बर्बाद कर दिया
भारतीय टीम नंबर-3 के बेहतर बल्लेबाज को लगातार तलाश रही है. साई सुदर्शन और करूण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर आजमाया गया है. ये दोनों ही बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. करूण नायर को 8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में मौका मिला था, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए. करुण नायर ने एक के बाद एक सुनहरे मौकों को बर्बाद कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में करूण नायर बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट बचा पाएगा भारत?
भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है. केएल राहुल 87 रन और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. शून्य के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया. ऐसा लगा कि भारत के हाथ से यह मैच चौथे दिन ही निकल जाएगा. लेकिन, केएल राहुल और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बाद के 62.1 ओवर में इंग्लैंड को एक भी सफलता नहीं लेने दी.
aaj ka vrishabh rashifal 20 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज इस भगवान की करें आराधना, बिगड़े काम बनेंगे, जीवन में लौटेगी खुशहाली
Last Updated:December 20, 2025, 00:26 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन सावधान…

