Sports

क्या क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं जोश बटलर? धाकड़ बल्लेबाज ने किया खुद खुलासा



नई दिल्ली: इंग्लैंड टीम एशेज सीरीज हार चुकी है. वह सीरीज में 3-0 से पीछे चल रहा है. एशेज सीरीज में अब तक लचर प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के अचानक संन्यास लेने पर निराशा जताई. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये बल्लेबाज
इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक बलटर एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अब तक सिर्फ 19.20 की औसत से रन बना पाए हैं. वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में हिट विकेट आउट हुए और उन्होंने सीरीज में विकेट के पीछे कई कैच भी टपकाए. बटलर ने हालांकि पांच जनवरी से यहां शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पूर्व खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने की प्रतिबद्धता जताई.
बटलर ने खुद किया खुलासा
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने उनके हवाले से कहा, ‘निश्चित तौर पर यह मेरी महत्वाकांक्षा है. मुझे अपने परिवार का समर्थन हासिल है जिन्होंने मेरा और मेरे करियर का समर्थन किया है और इसके लिए काफी बलिदान दिए हैं. इससे आपको काफी प्रेरणा मिलती है.  इससे निश्चित तौर पर खेलते रहने की मेरी इच्छा बनी रहती है.’ डिकॉक के 29 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बारे में पूछने पर बटलर ने कहा कि वह इस फैसले से निराश हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के कदम का समर्थन करते हैं. बटलर ने कहा, ‘यह (टेस्ट से संन्यास) क्विंटन की निजी स्थिति है लेकिन क्रिकेट के प्रशंसक और उनके प्रशंसक के रूप में मैं निराश हूं कि वह इस स्थिति में है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उसे बल्लेबाजी करते, विकेटकीपिंग करते और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद है. वर्ल्ड क्रिकेट को इस प्रारूप में उसकी कमी खलेगी, लेकिन मैं अपने लिए सही फैसला करने के लिए उसकी सराहना करता हूं.
राजस्थान ने किया रिटेन 
आईपीएल में जोश बटलर राजस्थान की तरफ से खेलते हैं. वह हमेशा ही लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके इसी खेल को देखते हुए राजस्थान की टीम ने उन्हें रिटेन किया है. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम राजस्थान टीम को कई मैच जिताए हैं. 



Source link

You Missed

Multiple suspects arrested in $102 million crown jewels heist at Paris’ Louvre
WorldnewsOct 26, 2025

पेरिस के लौवर में 102 मिलियन डॉलर की क्राउन ज्वेल्स चोरी मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

लूव्रे संग्रहालय में चोरी हुई राजकीय आभूषणों के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी…

पोटाश गन इस्तेमाल करके फंसीं तान्या, वीडिया वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज
Uttar PradeshOct 26, 2025

जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी चेतावनी-अब भेड़-बकरियां लेकर आएंगे दफ्तर।

फिरोजाबाद में जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी ये बड़ी चेतावनी फिरोजाबाद के…

Scroll to Top