Uttar Pradesh

क्या जाति विशेष के ऊपर बने वायरल वीडियो में शामिल है नोएडा के कोतवाल? या हो गया इस पुलिसकर्मी से खेल!



विजय कुमार/नोएडा : सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई रील या वीडियो बनाता नजर आता है. वहीं पुलिस विभाग के कर्मचारी भी आए दिन वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी की जाती है. पुलिस विभाग के गाइडलाइंस पुलिसकर्मियों को रील बनाने से परहेज करने के लिए भी कहा गया है.

वहीं नोएडा के सेक्टर 126 कोतवाली के कोतवाल एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं. एक जाति विशेष के ऊपर बनाए गए इस म्यूजिक वीडियो में कोतवाल वर्दी पहने और म्यूजिक एल्बम में एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

कोतवाल का वीडियो तेजी से हो रहा वायरलदरअसल, कुछ युवकों द्वारा एक जाति विशेष के ऊपर गाना बनाया गया है. इस गाने में दिखाया जा रहा है कि कुछ युवक पार्क में बैठे हुए हैं. जिनसे एक पुलिस कर्मी पूछताछ करता है. इसी दौरान युवक फोन मिलाकर दूसरे पुलिसकर्मी से बात करता है और वह पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर मौके पर पहुंचता है और पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मी को वहां से हटा देता है. दरअसल जो पुलिसकर्मी फोन करने के बाद आया वह कोई फिल्मी एक्टर नहीं बल्कि मौजूदा समय में नोएडा की थाना सेक्टर 126 कोतवाली के कोतवाल अजय चाहर हैं, जिनका वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

कार्रवाई के बाद भी जारी है रील का खेलसोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चलते कई बार पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की गई है और पुलिस के आला अधिकारियों ने गाइडलाइंस बनाई है. जिसमें पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस की वर्दी में किसी भी तरह की रील या वीडियो बनाने से परहेज करें. इससे पहले भी तमाम तरह के वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें आला अधिकारियों द्वारा सख्त एक्शन लिया गया है.

क्या है कोतवाल का आरोप?वहीं म्यूजिक वीडियो के वायरल होने के बाद जब हमने कोतवाली प्रभारी अजय चाहर से बात की तो उन्होंने कहा कि वह म्यूजिक एल्बम में दिख रहे युवकों को नहीं जानते हैं और उनकी वीडियो का गलत इस्तेमाल कर एडिटिंग के जरिए वीडियो में डाला गया है. जिसके खिलाफ वह कार्रवाई करेंगे. वहीं नोएडा जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर इस मामले में कोतवाल की भूमिका पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Greater noida news, Local18, Noida news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 20:05 IST



Source link

You Missed

1.4 करोड़ लोगों के आधार हो गए बंद, जानें UIDAI ने क्यों और किन पर लिया एक्शन
Uttar PradeshSep 22, 2025

महोबा समाचार: 6 महीने में 6000 से ज्यादा कॉल, पुलिस पीछे पड़ी तो देने लगा धमकी, सनकी आशिक से तंग आकर रोडवेज लेडी कंडक्टर ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के महोबा में रोडवेज महिला परिचालक ने एक सनकी आशिक की हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या…

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

ओपी राजभर की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती, मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में…

Scroll to Top