Uttar Pradesh

क्या होम्योपैथी दवाएं जड़ से खत्म कर देती हैं बीमारी? जानें एक्सपर्ट की राय



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि होम्योपैथिक इलाज कराओ क्योंकि इसमें बीमारी देर से ठीक जरूर होती है, लेकिन जड़ से खत्म हो जाती है. क्या यह हकीकत है और क्या सच में होम्योपैथी किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म कर देती है? ये जानने के लिए हमने होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य और लखनऊ के वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी से बात की.

डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि होम्योपैथिक की एक अच्छी बात है कि यह सबसे पहले मरीज से पूरी कंप्लीट हिस्ट्री लेती है. यानी ऐसे इलाज नहीं किया जाता कि मरीज आया, लक्षण बताए और हमने दवाई शुरू कर दी. बल्कि होम्योपैथी में सबसे पहले यह पूछा जाता है कि उसे किस दिन से दिक्कत हुई, कब से हुई और क्या करने के बाद हुई, जब मरीज बताता है तो उसकी पूरी कंप्लीट हिस्ट्री लेकर जहां से बीमारी की उत्पत्ति हुई है वहीं पर प्रहार किया जाता है.

इस तरह से लेंगे दवाई तो करेगी फायदाडॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि होम्योपैथिक दवा का एक ही फंडा है कि अगर आप इन्हें सही तरीके से लेंगे और डॉक्टर की बताई हुई राय पर लेंगे तो यह जल्दी फायदा करेगी और बीमारी को जड़ से खत्म कर देगी. उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवा को सीधे जीभ पर लेना सही नहीं है और कोशिश करें होम्योपैथिक दवाएं गर्म पानी के साथ ही लें. उन्होंने बताया कि कुछ लोग बिना डॉक्टर की सलाह के जब दवाई लेते हैं तो दवाई फायदा नहीं करती बल्कि उनका नुकसान ही होता है और बीमारी भी ठीक नहीं होती है.

घर में इन होम्योपैथिक दवाओं को जरूर रखेंडॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि होम्योपैथी की कुछ ऐसी दवाई होती है जिसे आप अपने घरों में रख सकते हैं और जिनका इस्तेमाल आप सर्दी, जुकाम, खांसी, पेट दर्द और दस्त आने पर कर सकते हैं. जैसे एकोनाइट, टिंचर, सेलीडियम और मैग फॉस जैसी दवाएं घर में रखी जा सकती हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल भी डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें.

डिस्क्लेमर: कोई भी होम्योपैथी दवा लेने से पहले डॉक्टर से बात जरूर कर लें. News18/Local18 किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करने का दावा नहीं करता है. डॉक्टर की राय ही सर्वोपरि है.
.Tags: Health, Local18FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 08:59 IST



Source link

You Missed

Top StoriesNov 3, 2025

चुनाव आयोग 12 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार से मतदाता सूची साफ़ करने की प्रक्रिया शुरू करेगा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की बड़े पैमाने पर मतदाता सूची साफ़ करने की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) अभियान…

Scroll to Top