Sports

क्या है RCB का Unboxing Event, कब और कहां देखें लाइव? विराट के साथ ये हस्तियां आएंगी नजर| Hindi News



RCB vs CSK: आईपीएल के आगाज का इंतजार 4 दिन बाद खत्म हो जाएगा. पहला मुकाबला आरसीबी और चेन्नई के बीच चिन्नास्वामी में होना है. इस महामुकाबले से पहले आरसीबी की तरफ से 19 मार्च को अनबॉक्सिंग इवेंट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. इस इवेंट के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है. 
RCB का अनबॉक्सिंग इवेंट कब और कहां आयोजित होगा? यह इवेंट बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 मार्च को आयोजित किया जाएगा. 

 
RCB का अनबॉक्सिंग इवेंट की शुरुआत किस टाइम होगी? चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस इवेंट की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी. 

कैसे खरीदे अनबॉक्सिंग इवेंट के लिए टिकट? RCB का अनबॉक्सिंग इवेंट के लिए टिकट आरसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाकर खरीद सकते हैं. इवेंट के लिए टिकटों का मूल्य 800 से 4000 रुपये तक रखा गया है. प्रत्येक व्यक्ति द्वारा 6 ही टिकट बुक किए जा सकते हैं. 

 
RCB का अनबॉक्सिंग इवेंट को कहां और कैसे देखें लाइव? RCB का अनबॉक्सिंग इवेंट को आरसीबी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. 

 
RCB का अनबॉक्सिंग इवेंट कौन-कौन से स्टार्स होंगे शामिल?एलन वॉकर, रघु दीक्षित, नीति मोहन ब्रोधा, वी जॉर्डनियन, बर्फी कैचेरी, ऋषभ शेट्टी, अश्विनी पुनीथ, शिवराजकुमार, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और अन्य बड़ी हस्तियां नजर आ सकती हैं. 

 
क्या कुछ हो सकता है खास? आरसीबी के अनबॉक्सिंग इवेंट में कई खास बदलाव फ्रेंचाइजी कर सकती है. जिसमें आरसीबी की जर्सी और नए नाम का ऐलान भी होने की संभावना जताई जा रही है. 

 



Source link

You Missed

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

Scroll to Top