IPL 2025, RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2025 का महामुकाबला आज शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस ब्लॉकबस्टर मैच से पहले मौसम को लेकर एक डरावनी खबर सामने आ रही है. बेंगलुरु में शनिवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अभी तक IPL 2025 के 10 मैचों में 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं. IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
क्या बारिश के कारण रद्द होगा RCB vs CSK मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका होगा. हालांकि इस मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश की 70% संभावना जताई है, जिसमें कहा गया है कि 3 मई को दोपहर या शाम को बादल की गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ेंगी. मैच से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रैक्टिस सेशन दोपहर 3 बजे शुरू होने के 45 मिनट बाद बाधित हुआ, हालांकि उसके खिलाड़ी 4:30 बजे तक फिर से प्रैक्टिस शुरू करने में सफल रहे.
मौसम को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रैक्टिस सेशन शाम 5 बजे शुरू हुआ, जिसमें विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की, लेकिन भारी बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा. शुक्रवार शाम को आंधी, बिजली कड़कने और बारिश गिरने के कारण शहर में भारी जलभराव रहा. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बहुत मायने रखता है, जो मौजूदा सीजन में 7 जीत और 3 हार के साथ तीसरे स्थान पर है.
RCB के लिए यह मैच बेहद अहम
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा देगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 मैचों में से केवल दो जीत हासिल की है और वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. मौसम की यह स्थिति पिछले महीने बेंगलुरु में बारिश से प्रभावित हुए मैच की याद दिलाती है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच को घटाकर 14-14 ओवर का कर दिया गया था.