South Africa vs Pakistan: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम ने मुकाबले को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन प्रोटियाज ओपनर रीजा हैंड्रिक्स ने गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी. रीजा ने छक्कों में डील कर पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए और वन हैंडेड मुकाबले को साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दिया. अफ्रीकी टीम ने मुकाबले को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से अपने नाम किया.
पाकिस्तान के हाथों से फिसली सीरीज
साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी थी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी. दूसरे मैच में पाकिस्तान ने अफ्रीका को शानदार अंदाज में टक्कर दी, लेकिन मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. बल्लेबाजी में न बाबर चले और रिजवान का जादू भी फेल रहा. हालांकि, ओपनर सैम अयूब टीम के संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने धुआंधार पारी खेल टीम को 200 पार पहुंचाया.
पाकिस्तान ने बनाए 206 रन
सैम अयूब ने महज 57 गेंद में 98 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे. अंतिम ओवरो में इरफान खान का भी बल्ला बोला. उन्होंने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 206 तक पहुंचा दिया. लेकिन जब जिम्मेदारी गेंदबाजों पर आई तो अफ्रीकी बल्लेबाज भूखे शेर की तरह पाकिस्तानी बॉलर्स पर टूट पड़े. रीजा हैंड्रिक्स ने जीत की इबारत लिखी.
ये भी पढ़ें.. PAK vs SA: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब अफ्रीका.. पाकिस्तान को मिला असली ‘सिकंदर’, 2 महीनों में काटा गदर
मैच के हीरो साबित हुए हैंड्रिक्स
सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स ने 63 गेंद में 117 रन की पारी खेल पाक टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जमाए. रीजा से टीम उबर नहीं पाई थी कि रासी वेन डेर डुसेन ने भी बल्ले से हंगामा मचा दिया. डुसेन ने 38 गेंद में 5 छक्कों और 3 चौकों की बदौलत 66 रन ठोक डाले. अफ्रीका ने 7 विकेट से मुकाबला ही नहीं बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली है.
Bihar govt plans schools in Lalu Prasad’s confiscated fodder scam properties
PATNA: The multi-crore fodder scam has once again come into focus after Bihar Deputy Chief Minister and State…

