क्या अब्बास अंसारी के कारण नप जाएंगे चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार और CO ?ADJ रवि दिवाकर ने दिया निर्देश

admin

अब्बास अंसारी की याचिका पर फैसला आज, भड़काऊ भाषण देने पर मिली थी सजा

Last Updated:July 31, 2025, 17:27 ISTAbbas Ansari News : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से जुड़े गैंगस्टर एक्ट मामले में कार्रवाई न करने पर अब चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह और सीओ राजकमल की मुश्किलें बढ़ गई हैंअब्बास अंसारी पर गैंगस्टर एक्टचित्रकूट : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को लेकर चित्रकूट से बड़ी खबर सामने आई है. गैंगस्टर एक्ट मामले में समय पर उचित कार्रवाई न करने को लेकर एडीजे कोर्ट ने चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह और सीओ राजकमल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि ADJ रवि दिवाकर की अदालत ने इस संबंध में शासन को पत्र लिखा है. कोर्ट ने पाया कि अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज केस में बार-बार एक ही गैंगस्टर रिपोर्ट पेश करने से केस को जानबूझकर कमजोर किया गया. ADJ रवि दिवाकर ने फैसले में साफ कहा है कि ये अधिकारी अब्बास अंसारी की सहायता करते दिखे, जो स्वयं में दंडनीय अपराध है.

गौरतलब है कि पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी सहित 5 लोगों के खिलाफ चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली कर्वी में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया था. कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह की तहरीर पर यह मुकदमा लिखा गया था. जिसमें इस गैंग का लीडर अब्बास अंसारी को बताया गया था.

कब गिरेगी दोनों अधिकारियों पर गाज?मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से जुड़े गैंगस्टर एक्ट मामले में कार्रवाई न करने पर अब चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह और सीओ राजकमल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एडीजे रवि दिवाकर की कोर्ट ने मामले में लापरवाही और अब्बास को संरक्षण देने के संकेत देते हुए शासन को दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. कोर्ट ने टिप्पणी की कि बार-बार एक ही गैंगस्टर रिपोर्ट दाखिल कर केस को जानबूझकर कमजोर किया गया. अब देखना होगा कि शासन इस आदेश पर क्या रुख अपनाता है और क्या वाकई दोनों अधिकारियों पर गाज गिरती है.
Location :Chitrakoot,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshक्या अब्बास अंसारी के कारण नप जाएंगे चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार और CO ?

Source link