हाइलाइट्समेडिकल कॉलेज में अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी में रोबोट से होने वाली सर्जरी ख़ासा चर्चा का विषय बना रहा. आने वाले दिनों में हो सकता है कि रोबोट यहां भी सर्जरी करता हुआ नजर आए.मेरठ. यूपी मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी में रोबोट से होने वाली सर्जरी ख़ासा चर्चा का विषय बना रहा. यहां डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी की तरफ से लगाई गए स्टॉल में बताया कि कई देशों में रोबोट से सर्जरी की गई है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि डॉक्टर दूसरे देश में और रोबोट के ज़रिए सर्जरी दूसरे देश में हो गई. आने वाले दिनों में मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भी ऐसा संभव हो सकता है. आने वाले दिनों में हो सकता है कि रोबोट यहां भी सर्जरी करता हुआ नज़र आए.
डॉक्टर धीरज बालियान ने बताया कि एम्स एसजीपीजीआई और कई अन्य प्राइवेट अस्पताल में रोबोट सर्जरी हो रही है. डॉक्टर्स के कमांड पर रोबोट काम करता है. रोबोट के ज़रिए बहुत कठिन ऑपेरशन जिन्हें हाथ से करने में दिक्कत होती थी. वो बेहद आसान हो गया. कई कई बार तो हज़ारों मील दूर बैठकर भी रोबोट के ज़रिए सर्जरी हो गई. हार्ट सहित विभिन्न अंगों की सर्जरी रोबोट के ज़रिए संभव हो रही है.
रोबोट से सर्जरी का रखा जाएगा प्रस्ताव
डॉक्टर धीरज बालियान ने कहा कि सरकार के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा ताकि मेरठ के लालालापत राय मेडिकल कॉलेज में भी रोबोट से सर्जरी हो सके. उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े ऑपरेशन के मरीज़ भी अड़तालीस घंटे के अंदर डिस्चार्ज हो जाते हैं. गौरतलब है कि आज मेडिकल कॉलेज मेरठ में मेडिकल एग्जीवीशन (चिकित्सा प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया. प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, प्राथमिक जीवन रक्षा, सांप काटने पर सर्वप्रथम क्या करें एवं दिल का दौरा पड़ने पर उसकी पहचान पर आधारित मॉडल चार्ट चर्चा का विषय रहे.
अलग विभागों ने लगाए अपने स्टाल
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वीडी पांडे ने बताया कि इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रीक्लिनिकल, पैराक्लिनिकल एवं क्लीनिकल विभाग विभाग जिनमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्मोकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी, नाक कान गला रोग, नेत्र रोग कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, बाल रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, अस्थि रोग विभाग, प्लास्टिक सर्जरी, रेडियोथैरेपी दंत रोग विभाग, चर्म रोग विभाग आदि ने स्टॉल लगाया.
इन स्टॉलों पर चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के विभिन्न मॉडल, पोस्टर, स्पेसिमेन, ऑडियो विजुअल के माध्यम से मेरठ के प्रतिष्ठित स्कूलों के कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 के छात्र छात्राओं को चिकित्सा के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन उपयोग होने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं एवं रोगियों का उपचार एवं चिकित्सा के प्रति उनकी रुचि जागृत करने के लिए उनको प्रशिक्षित किया गया. चिकित्सा प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र छात्राओं के अंदर चिकित्सा, उपचार एवं चिकित्सा शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करना था जिससे यह छात्र भविष्य में चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा को अपना आजीविका (पेशा) या चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, Robot, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 22:06 IST
Source link
Abraham Accords to add Kazakhstan as new member
NEWYou can now listen to Fox News articles! Kazakhstan is expected to join the Abraham Accords, officials confirmed…

