Uttar Pradesh

क्या आपने खेला है यूपी 112 का लूडो? अगर नहीं तो आइए एलाइट चौराहा पर



रिपोर्ट – शाश्वत सिंहउत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकाल सेवा यूपी 112 के बारे में झांसी के लोगों को जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया. झांसी में दो स्थानों एलाइट चौराहा और किले के पास यह जागरुकता शिविर लगाया गया है. यूपी 112 के साथ ही सीनियर सिटीजन की सेवा और सुरक्षा के लिए शुरू किए गए सवेरा अभियान और मिशन शक्ति के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है.यूपी 112 का लूडोइस कैंप में सबसे आकर्षण का केन्द्र रहा एक लूडो. यह लूडो यूपी 112 की सेवाओं पर आधारित बनाया गया है. इसके चार खानों में पुलिस, एम्बुलेंस, आपदा और अग्निशमन विभाग का चित्र बना हुआ है. इस लूडो की माध्यम से बच्चे खेल खेल में यह समझ सकते हैं कि किस प्रकार यूपी 112 की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही यूपी 112 कैसे लोगों की मदद करता है उसके बारे में भी बच्चों को बताया जायेगा. कैंप स्थल पर बच्चों ने लूडो खेला. उन बच्चों ने बताया कि यह लूडो काफी रोचक है. लूडो की वजह से हमें यूपी 112 के बारे में पता चल रहा है.लोगों की मदद के लिए बना यूपी 112जागरुकता शिविर की देख रेख कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस लूडो को बच्चों में बांटा जाएगा. अधिक से अधिक लोगों तक इसे पहुंचाया जायेगा. झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कहा कि यूपी 112 और सवेरा संस्था आम आदमी की मदद के लिए ही बना है. इसके बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए इस कैंप को लगाया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 13:30 IST



Source link

You Missed

BJP leader shot dead by two men on bike in MP's Katni, father of one of the accused dies by suicide
Top StoriesOct 28, 2025

भाजपा नेता को मध्य प्रदेश के कटनी में दो युवकों ने बाइक पर बैठकर गोली मार दी, एक आरोपी के पिता ने आत्महत्या कर ली

अवम का सच के अनुसार, इस मामले में एक अन्य विकास हुआ है। प्रिंस के पिता नेल्सन जोसेफ…

Scroll to Top