Uttar Pradesh

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो बिल्कुल सस्ता, आसान और बेहद असरदार है. जिन्हें अपनाने के बाद अन्य जगहों पर तो छोड़िए, चीनी के आसपास भी चीटियां नहीं आएंगी.

चींटियां मीठे चीज़ों की वजह से आती हैं और चीनी का डिब्बा तो चीटियों का फेवरेट ठिकाना होता है. अगर चीनी का डिब्बा पूरी तरह से बंद नहीं है, तो चीटियों का घुसना तय है. इसलिए चीनी के डिब्बे का ढक्कन कसकर बंद करें, जिससे अंदर हवा न जा पाए. चीटियां गंध और मीठे कणों की तरफ भागती हैं. चीनी के डिब्बे के बाहर थोड़ी भी चीनी चिपकी रह गई हो, तो उसके ढक्कन को साफ करें. इसके बाद एक गीले कपड़े से आसपास की जगह अच्छी तरह से पोंछ लें, डिब्बे के बाहर कोई चीनी की परत या दाग़ न रहने दे.

बलिया निवासी बुजुर्ग शिवकुमार सिंह ने कहा कि, “इसके अलावा, चीनी के डिब्बे में 2 या 3 लौंग डाल देने से चीटियां उसके पास भी नहीं फटकतीं हैं”. इसकी तेज़ और तीखी गंध चीटियों को दूर भागने पर मजबूर करती है. इस उपाय से न तो आपकी चीनी खराब होगी और न ही उसकी गुणवत्ता खराब होगी. चीनी के डिब्बे के आसपास की जगह को नींबू के रस या सफेद सिरके से पोंछने पर भी चीटियां नहीं आती हैं. इसकी गंध की परत बन जाती है, जो चीटियों को भ्रमित करती है और पास नहीं आने देती है. यह उपाय बरसात और गर्मियों के मौसम में बहुत उपयोगी और कारीगर साबित हो सकती है.

चीटियों को रोकने में हल्दी और लाल मिर्च पाउडर भी बहुत असरदार हैं. चीनी के डिब्बे के चारों ओर इन दोनों में से किसी एक की पतली रेखा बना दें. चीटियां इस रेखा को पार नहीं कर सकती हैं. यह चीटियों के लिए लक्ष्मण रेखा से कम नहीं है. चीटियों से निजात पाने के लिए न केवल चीनी का डब्बा, बल्कि पूरे किचन की सफाई का ध्यान रखें. किचन स्लैब, फर्श और कोनों पर अगर मीठा पदार्थ गिरा या चीनी के दाग़ हों, तो उसे तुरंत साफ करें, रात में किचन साफ करके ही सोने जाएं और सभी खाद्य पदार्थ को सही ढंग से ढंककर ही रखें.

चीनी के डिब्बे को एक ऐसी स्टील की थाली में रखें, जिसमें थोड़ा सा पानी भरा हो. यह एक तरह की “सुरक्षा कवच” बन जाती है, जिसे चीटियां कभी पार नहीं कर पाती है. यह उपाय उन लोगों के लिए है, जो बिना किसी पाउडर या गंध वाले तत्वों का उपयोग किए चीटियों को भगाना चाहते हैं. उक्त आसान उपाय के द्वारा आप चीटियों से छुटकारा पा सकते है. यह टिप्स सस्ते, आसान, असरदार और रसायन-मुक्त हैं. इन घरेलू तरीकों को अपनाकर आप अपनी रसोई और खासकर चीनी जैसे खाद्य पदार्थ को चीटियों से बचा सकते हैं.

You Missed

PM Modi On NDA's Bihar Win
Top StoriesNov 14, 2025

PM Modi On NDA’s Bihar Win

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi on Friday termed the NDA’s landslide win in the Bihar assembly…

Scroll to Top