क्या आपका बच्चा भी देखता है रील्स? दो किशोरों की कहानी, रख देगी झकझोर, शॉकिंग है पूरा मामला – 2 boys fond of Instagram reels runs away from home with jewellery fraudster made hostage UP police narrate shocking tale

admin

authorimg

Last Updated:May 12, 2025, 21:06 ISTRaebareli News Today : क्या आपका बच्चा भी रील्स देखने का शौकीन है? क्या वह घंटों रील्स देखता है? अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए है. मामला रायबरेली के मिल एरिया थाना इलाके का है. दो किशोरों ने जो किया, उससे परिव…और पढ़ेंरायबरेली के मिल एरिया थाना इलाके में इंस्टाग्राम रील्स देखकर घर से लापता दो किशोरों को पुलिस ने किया बरामद….हाइलाइट्सदो किशोर इंस्टाग्राम रील से प्रभावित होकर घर से भागे.ठग ने किशोरों से पैसे और मोबाइल छीन लिए.पुलिस ने दोनों किशोरों को सकुशल बरामद किया.रायबरेली. रायबरेली से आई यह खबर आपके और आपके बच्चों के लिए है. यह खबर इंस्टाग्राम पर डाली जा रही रील से प्रभावित किशोर कितना बड़ा कदम उठा सकते हैं, उससे जुड़ी है. मामला रायबरेली के मिल एरिया थाना इलाके का है. बीती पांच मई को सतना के मूल निवासी एक पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने बताया कि वह यहां अपनी नौकरी के सिलसिले में किराए के मकान लेकर रहता है. उसका 17 साल का बेटा कहीं लापता हो गया है. मामला नाबालिग बच्चों से जुड़ा था इसलिये पुलिस तुरंत सक्रिय हुई.

पुलिस ने आज रायबरेली में रहने वाले लापता बालक समेत एक अन्य किशोर को सकुशल बरामद कर लिया है. इन बच्चों की बरामदगी के बाद जो पूछताछ में सामने आया, वह झकझोर कर रख देने वाला है. हर किशोर बच्चों के माता-पिता के लिए जानना जरूरी है.

सतना से लापता हुए बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक रील देखी थी. रील में बताया गया था कि एक लगाओ और दस पाओ. इस रील से प्रभावित बच्चे ने रायबरेली में रहने वाले अपने दोस्त से संपर्क किया और कहा कि वह अपनी मां के कुछ आभूषण लेकर आएगा, बेचकर रील में बताये गए पते पर पहुंचकर पैसा लगा देगा. उस पैसे का दस गुना वापस लेकर जब हम लोग आएंगे तो घरवाले भी नाराज नहीं होंगे.

भुसावल के पास मलकापुर गए थे दोनों किशोर

प्लान के तहत रायबरेली में रह रहा किशोर लखनऊ पहुंचा. सतना में रहने वाला किशोर भी वहां पहुंच गया. 17 ग्राम सोने को एक सुनार के यहां 72 हजार रुपये में बिकवा दिया. पैसा लेकर दोनों किशोर भुसावल के पास मलकापुर पहुंच गए. इंस्टाग्राम की रील में यहीं का पता बताया गया था. इंस्टाग्राम पर दिए गए मोबाइल नंबर से उस व्यक्ति को फोन किया जिसने अपनी रील में एक का दस देने का वादा किया था. ठग ने गूगल लोकेशन से दोनों को रास्ते में ही रोककर सारे पैसे छीन लिए. आरोपी ने किशोरों का मोबाइल भी ले लिया. 1000 रुपये वापस लौटाए.

किसी तरह दोनों किशोर लखनऊ पहुंचे. बच्चों के पास जब पैसा खत्म हो गया तो दोनों ने परिजनों को फोन किया. रायबरेली पुलिस की साइबर टीम सक्रिय थी. परिजनों ने जैसे ही गूगल पे वाली बात पुलिस को बताई, लखनऊ का पता ट्रेस कर दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों किशोरों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है.

ठग ने पैसे छीन लिए

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा, ‘घटना 5 मई की है. रायबरेली का एक 17 वर्षीय किशोर घर से लापता हो गया था. केस भी दर्ज किया गया है. किशोर के पिता मूल रूप से सतना के रहने वाले हैं. रायबरेली में नौकरी करते हैं. दूसरा किशोर भी सतना का रहने वाला है. दोनों ने रील्स देखी. रील्स में दावा किया गया था कि जो भी पैसा आप हमें देंगे, उसे हम दोगुना कर देंगे. सतना वाला किशोर घर से अपनी मां के गहने लेकर लखनऊ आया. दोनों ने लखनऊ में गहने बेचे. फिर पैसे लेकर महाराष्ट्र गए. वहां पर ठग ने पैसे छीन लिए. पुलिस ने दोनों बच्चों को बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. लोगों से अपील है कि वो बच्चों को समझाएं कि रील्स देखकर झांसे में न आएं. बच्चों पर निगरानी रखें.’
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Rae Bareli,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshक्या आपका बच्चा भी देखता है रील्स? दो किशोरों की कहानी, रख देगी झकझोर

Source link