PBKS vs MI: आईपीएल 2025 फाइनल के लिए एक फाइनलिस्ट तय हो चुका है. दूसरे का फैसला 1 जून को होना है, जिसमें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच फाइनल की जंग होगी. लेकिन सवाल है कि यदि मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा. आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 के लिए एक भी रिजर्व डे नहीं रखा गया था. जिसके चलते कई फैंस कन्फ्यूज रहते हैं.
बदल गया था आईपीएल का शेड्यूल
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. एक तरफ साल 2014 के बाद पंजाब किंग्स की टीम अपने पहले फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी, दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की नजरें छठे IPL खिताब पर टिकी होंगी. प्लेऑफ चरण क्वालीफायर 1 (PBKS बनाम RCB) और एलिमिनेटर 1 (GT बनाम MI) के साथ मोहाली के मुल्लानपुर स्टेडियम में शुरू हुआ. आरसीबी ने पंजाब को मात देकर फाइनल का टिकट कटवाया था जबकि एलिमिनेटर में गुजरात को मुंबई ने रौंदकर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की की.
बारिश किसके लिए है ‘विलेन’?
इस सीजन मुंबई का प्रदर्शन उतार चढ़ाव से भरा रहा है. शुरुआत के 5 मुकाबलों में मुंबई को 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पाइंट्स टेबल में जैसे-तैसे हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. लेकिन प्लेऑफ में टीम को नजर लगी और लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में हार से टीम टॉप-2 में फिनिश करने में कामयाब नहीं हो सकी थी. अब बारिश क्वालीफायर-2 में टीम के लिए विलेन है.
ये भी पढ़ें… Cricket New Rules: क्रिकेट के नियमों में होंगे चौंकाने वाले बदलाव, जानिए गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा बंपर फायदा
रद्द हुआ मैच तो पंजाब की बल्ले-बल्ले
आईपीएल 2025 में कई जरूरी मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 जून हो बारिश की संभावना न के बराबर है. लेकिन यदि बारिश के चलते मुकाबला रद्द होता है तो पंजाब किंग्स की टीम की बल्ले-बल्ले हो जाएगी और टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. पाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा. हालांकि, फाइनल में रिजर्व डे रखा गया है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैच कितने रोमांचक होते हैं.
Fog conditions may impact flight operations in northern and eastern India
NEW DELHI: Dense fog conditions that could cause poor visibility may impact flight operations at Delhi and some…

