Last Updated:December 25, 2025, 19:43 ISTउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो सगी बहनों ने एक साथ फिनायल पीकर खुकदुशी की कोशिश की. आनन-फानन में परिजन दोनों को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 25 वर्षीय बड़ी बहन राधा ने दम तोड़ दिया. वहीं 22 वर्षीय छोटी बहन जिया उर्फ शानू को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जिसकी गुरुवार दोपहर मौत हो गई.लखनऊ में दो बहनों ने की खुदकुशी.लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो सगी बहनों ने एक साथ फिनायल पीकर खुकदुशी की कोशिश की. आनन-फानन में परिजन दोनों को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 25 वर्षीय बड़ी बहन राधा ने दम तोड़ दिया. वहीं 22 वर्षीय छोटी बहन जिया उर्फ शानू को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जिसकी गुरुवार दोपहर मौत हो गई.
कुत्ते की बीमार होने से डिप्रेशन में थीं दोनों बहनेंये दिल दहला देने वाली घटना लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर के दौदाखेड़ की है. एक साथ दो बेटियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक घर में पाली गई जर्मन शेफर्ड डॉगी की तबीयत खराब रहने से दोनों बहनें काफी तनाव में थीं, जिससे दोनों की मानसिक स्थिति बिगड़ती चली गई और दोनों डिप्रेशन में चली गईं.
एक बेटे की कोरोना काल में हो चुकी है मौतबताया जाता है कि बुधवार दोपहर दोनों बहनों ने फिनायल पी लिया और इसकी जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों के बुजुर्ग मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है. कोरोना काल में इस परिवार के जवान बेटे की मौत हो गई थी. पारा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब परिवार में माता गुलाबा देवी, पिता कैलाश चौहान और एकलौता बेटा वीर उर्फ नीरज है.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :December 25, 2025, 19:43 ISThomeuttar-pradeshकुत्ता था बीमार, डिप्रेशन में चली गईं बहनें, मम्मी से बोली- हमने फिनाइल पी ली

