Uttar Pradesh

Kushinagar News: कुशीनगर में AK-47 गैंग ने व्यापारी से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर दी ऐसी धमकी, मचा हड़कंप

Last Updated:July 27, 2025, 12:36 ISTKushinagar News: कुशीनगर के व्यापारी अंशुमान बंका को ‘एके-47 गैंग’ से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. व्यापारी और उनका परिवार डरा हुआ है.व्यापारी अंशुमान बंका.कुशीनगर: जिले के पडरौना के एक प्रतिष्ठित व्यापारी अंशुमान बंका को ‘एके-47 गैंग’ के नाम से धमकी भरा संदेश मिला है. इस मैसेज में उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई, साथ ही पैसा न देने पर दिन दहाड़े बीच चौराहे पर गोली मारने और उनके बच्चे को अगवा करने की धमकी दी गई. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. व्यापारी ने पुलिस के पास जाकर मुकदमा दर्ज कराया है.

व्यापारी अंशुमान बंका को यह धमकी भरा मैसेज उनके निजी मोबाइल नंबर पर भेजा गया था. मैसेज में खुद को एके-47 गैंग’ का सदस्य बताने वाले शख्स ने स्पष्ट शब्दों में फिरौती की मांग करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. उसने धमकी देते हुए कहा कि ‘मैं AK-47 बोल रहा हूं. 5 करोड़ की डिमांड कर रहा हूं. अगर पैसे नहीं मिले तो दिन दहाड़े चौराहे पर गोली मार दूंगा. 24 घंटे का मौका दे रहा हूं. उसके बाद नहीं बच पाओगे. अगर ज्यादा चालाकी की तो, तुम्हारे बच्चे को स्कूल से उठा लूंगा’. यह मैसेज देख व्यापारी और उनके परिजनों के होश उड़ गए.

धमकी से सहमे अंशुमान बंका ने तुरंत पडरौना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी और एक लिखित तहरीर दी है. व्यापारी ने तहरीर में बताया कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्हें लगातार किसी अनहोनी का डर सता रहा है. उनका परिवार इस धमकी के बाद बेहद डरा हुआ है.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पडरौना कोतवाली पुलिस अब तकनीकी जांच और मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.Location :Kushinagar,Kushinagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकुशीनगर में AK-47 गैंग ने व्यापारी से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, मचा हड़कंप

Source link

You Missed

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

7,000 मेहमान, PAC-RAF तैनात…24-25 नवंबर को अयोध्या में आम लोगों की बुकिंग्स कैंसिल

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था…

Scroll to Top