Uttar Pradesh

कुशीनगर में पति-पत्नी की मौत, धार्मिक मेलों पर खर्च उठाएगी सरकार

Last Updated:January 19, 2026, 06:45 ISTUP Live News Hindi: यूपी की इस लाइव खबर में आपको हर शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ. यहां आपको मिलेंगी यूपी की सियासी, क्राइम, विकास और सभी मुद्दों से जुड़ी खबरें.up live newsयूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहें हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…

कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ई टोला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. युवती का शव घर के फर्श पर खून से लथपथ हालत में मिला, जबकि युवक का शव पास ही चारपाई पर पड़ा हुआ पाया गया. मृतकों की पहचान नेहा और अरुण के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ माह पहले दोनों घर से भागकर विवाह कर चुके थे. घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मृतक अरुण पहले से शादीशुदा था. इतना ही नहीं, मृतक अरुण के ऊपर नेहा को भगा ले जाने के आरोप में विशुनपुरा थाने में पहले से मुकदमा भी दर्ज था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

योगी सरकार स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने में जुटीउत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने यूपी के शहरों में आयोजित होने वाले बड़े और छोटे सभी धार्मिक मेलों का खर्च वहन करने का निर्णय लिया है. सरकार का उद्देश्य स्थानीय धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहित करना और कम चर्चित लेकिन सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मेलों को पहचान दिलाना है. इसके लिए प्रांतीय स्तर के मेलों के आयोजन हेतु 50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. नगर विकास विभाग ने इस योजना के तहत प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों से प्रस्ताव मांगे हैं, ताकि शहरों और कस्बों में आयोजित होने वाले धार्मिक मेलों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके. इससे न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सरकार का मानना है कि ऐसे आयोजनों से लोक संस्कृति, परंपराएं और सामाजिक एकता मजबूत होगी.
About the AuthorAbhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 19, 2026, 06:45 ISThomeuttar-pradeshLIVE: कुशीनगर में पति-पत्नी की मौत, धार्मिक मेलों पर खर्च उठाएगी सरकार

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 25, 2026

गाजियाबाद में बनेंगे वॉर बंकर, सिविल डिफेंस ने DM से मांगी सभी बेसमेंट की जानकारी, जानिए क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्लान

Last Updated:January 25, 2026, 11:15 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद में युद्ध और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सिविल…

Scroll to Top