Uttar Pradesh

Kushagra Murder Case:’इन्हें फांसी दो’, कुशाग्र हत्याकांड में ट्यूशन टीचर समेत 3 दोषी, 22 जनवरी को जज सुनाएंगे सजा

Last Updated:January 21, 2026, 07:40 ISTKushagra Murder Case in Kanpur: कुशाग्र हत्याकांड में कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने इस हत्याकांड में पकड़े गए तीनों आरोपियों को दोषी करार कर दिया है. अब 22 जनवरी को कोर्ट इन तीनों को सजा सुनाएगी. इस बीच कुशाग्र की मां रोने लगी और फांसी की मांग करने लगी. आइए जानते है सबकुछ. कुशाग्र के माता-पिता. कानपुर: 2023 में 10वीं क्लास के एक स्टूडेंट कुशाग्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में 3 लोग शामिल थे छात्र की ट्यूशन टीचर और उसका प्रेमी और एक दोस्त. इस हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था. लेकिन अब सालों बाद कुशाग्र के माता-पिता को इंसाफ मिला है. और सभी हत्यारों को कोर्ट ने दोषी करार कर दिया है. जल्द ही 22 जनवरी को इन्हें सजा भी सुनाई जाएगी. इस बीच कोर्ट में उस वक्त सन्नाटा छा गया जब जज ने फैसला सुनाया और कुशाग्र की मां फूट-फूटकर रोने लगी और चिल्ला-चिल्लाकर बोली- ‘इन सभी को फांसी की सजा सुनाई जाए’. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

घटना यूपी के कानपुर की है जहां 16 साल के स्टूडेंट कुशाग्र कनोडिया का पहले अपहरण किया जाता है और फिर उसे बेरहमी से मार दिया जाता है. इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और उसके दोस्त को इस मामले में दोषी माना है. अपर जिला जज 11 सुभाष सिंह की अदालत ने कहा कि तीनों ने मिलकर कुशाग्र की हत्या की थी. कुशाग्र जयपुरिया स्कूल का छात्र था.

अदालत में जैसे ही फैसला सुनाया गया, कुशाग्र की मां सोनिया कनोडिया फूट-फूटकर रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, तभी उनके बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने अदालत के फैसले को इंसाफ की दिशा में बड़ा कदम बताया. यह घटना 30 अक्टूबर 2023 की है. उस दिन कुशाग्र रोज की तरह कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया. बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

इस मामले में पुलिस ने कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और उनके साथी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार किया था. पूरे केस के दौरान अभियोजन पक्ष ने अदालत में 14 गवाह पेश किए. 13 जनवरी को मामले की आखिरी सुनवाई हुई थी और अब 22 जनवरी को कोर्ट सजा पर अपना अंतिम फैसला सुनाएगी.About the AuthorAbhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2026, 07:40 ISThomeuttar-pradesh:’इन्हें फांसी दो’, कुशाग्र हत्याकांड में ट्यूशन टीचर समेत 3 दोषी

Source link

You Missed

Scroll to Top