Sri Lanka vs New Zealand 1st T20i: श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा ने शनिवार को दांबुला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी टीम की चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 6 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. कप्तान चरिथ असलांका और डुनिथ वेल्लालेज क्रमश: 35 और 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
दिलशान का रिकॉर्ड ध्वस्त
कुसल परेरा ने 17 गेंदों में 23 रन की पारी खेली और इसके साथ ही श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. परेरा ने टी20 सर्वाधिक रनों के मामले में दिलशान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस मैच से पहले उनके नाम 1881 रन थे और दिलशान के 1888 रनों को पार करने के लिए उन्हें आठ और रनों की जरूरत थी. परेरा ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आसानी से यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने दिलशान से सात मैच कम खेलकर यह कमाल किया.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

