कुम्हारों के लिए खुशखबरी, रोजगार के लिए मिलेगा मुफ्त टूलकिट, जानें आवेदन की तारीख और स्थान

admin

बिना बिजली चलते-फिरते चार्ज होगा मोबाइल, ये मूवमेंट पावर जेनरेटर बदल देगा गेम!

Last Updated:August 10, 2025, 23:09 ISTकुम्हारों को रोजगार स्थापित करने के लिए निःशुल्क टूलकिट वितरण किया जा रहा है। इस योजना का लाभ वही कर सकता है जो आवेदनकर्ता माटीकला का परम्परागत कारीगर एवं वर्तमान में कार्य कर रहे हों। यदि चाहते है कि निःशुल्क …और पढ़ेंयदि आप कुम्हार है. माटीकला के कारीगर है तो आप के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने लोकल 18 से कहा कि उ० प्र० शासन द्वारा अल्प आय वर्ग के कुम्हारों को शासन द्वारा निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 का लक्ष्य आवंटित किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सतत हो रहे नुकसान के परिपेक्ष में प्लास्टिक से निर्मित कप, प्लेट आदि के उपयोग को प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाना है. इसके विकल्प के रुप में मिट्टी से निर्मित पात्रों का उपयोग एवं उसके औद्योगिक उत्पादन को बढावा देने तथा कुम्हारी / माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत कारीगरों को वर्तमान में अपेक्षा के अनुरुप प्रशिक्षित कराते हुए माटीकला के उत्पादों का विपणन सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा.

जिसके लिए विभाग द्वारा माटीकला के कारीगरों को निःशुल्क टूल किट्स का वितरण किया जायेगा। इसके लिए विभागीय वेबसाइट upmatikalaboard.gov.in पर टूल किट्स हेतु ऑनलाईन पंजीकरण कर इस कार्यालय को प्राप्त करा सकते है. इस योजना का लाभ वही कर सकता है जो आवेदनकर्ता माटीकला का परम्परागत कारीगर एवं वर्तमान में कार्य कर रहे हों. यदि चाहते है कि निःशुल्क टूल किट मिल को इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अन्तिम 15 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है.

रोजगार के लिए मिलेगा मुफ्त टूलकिटअधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय संगीत पैलेस निजामुद्दीनपुरा भीटी मऊ से एवं दूरभाष संख्या 7408410764, 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते हैं. विभाग द्वारा दिए जाने वाला यदि आप निःशुल्क टूलकिट ले लेते हैं तो कुम्हारों को माटी कला से संबंधित रोजगार करने में आसानी हो जाएगी. टूलकिट के माध्यम से हर उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे कुम्हार माटी के बर्तन बना सकते हैं. अपना रोजगार स्थापित कर सकते है.

Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 23:09 ISThomeuttar-pradeshकुम्हारों के लिए खुशखबरी, रोजगार के लिए मिलेगा टूलकिट, जानें कैसे करें आवेदन

Source link