Title : कुल्लू किसान मेले में मुख्यातिथि होंगे कृषि मंत्री Synopsis : Story Line : SHABD,Shimla, June 24, कुल्लू किसान मेले में मुख्यातिथि होंगे कृषि मंत्री जून 24, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)- हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री, प्रोफेसर चन्द्र कुमार दिनांक 25 जून को बंजार में आयोजित किसान मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि किसान मेला प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। प्रवक्ता ने बताया कि मेले में कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को उन्नत बीज, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य और सिंचाई तकनीकों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी और किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

Autonomy debate rages after IIM director quits
RAIPUR: The resignation of IIM Raipur Director, Prof. Ram Kumar Kakani, highlights the inconsistencies between the IIM Act…