Sports

Kuldeep Yadav Statement amid India vs Pakistan odi world cup Ahmedabad match third umpire saud shakeel | Kuldeep Yadav: कुछ दिन से उन पर नजर रख रहा था… PAK बल्लेबाज को लेकर कुलदीप यादव ने बीच मैच में दिया ये बयान!



Kuldeep Yadav Statement, IND vs PAK: टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. अहमदाबाद में पाकिस्तान की टीम 191 रन पर ऑलआउट हुई. पारी के बाद कुलदीप ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को लेकर बड़ी बात कही. 
कुलदीप ने फिरकी में फंसायापाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) को अपनी फिरकी में फंसाने वाले भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि वह मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज की शैली पर पिछले कुछ दिनों से नजर रख रहे थे. चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के मैच में कुलदीप ने शकील को लेग स्पिन से चकमा देकर lbw आउट किया. स्वीप शॉट खेलने में माहिर शकील कुलदीप को पढ़ने में नाकाम रहे.
थर्ड अंपायर के कारण पलटा फैसला
मैदानी अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिव्यू लेने में देरी नहीं की. तीसरे अंपायर ने टेलीविजन रीप्ले देखने के बाद शकील को आउट करार दिया.  कुलदीप ने भारतीय पारी के बाद प्रसारकों से कहा, ‘मैं पिछले कुछ मैचों से सऊद शकील को देख रहा हूं और वह काफी स्वीप करने की कोशिश कर रहा था. उसने सोचा कि गेंद धीमी आएगी लेकिन वह स्किड हो गई.’
पिच को लेकर भी बोले कुलदीप
कुलदीप ने इस विकेट के 4 गेंद बाद इफ्तिखार अहमद को ‘रॉन्ग अन’ पर बोल्ड किया जिससे पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 155 रन से 5 विकेट पर 166 रन हो गया. कुलदीप ने कहा, ‘पिच थोड़ी धीमी है. हम गेंद की लंबाई पर ध्यान दे रहे थे. वे ज्यादा आक्रमण नहीं कर रहे थे, इसलिए मुझे स्पीड और ऑप्शन आजमाने का मौका मिल गया. मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था. रिजवान ने मुझे ज्यादा स्वीप नहीं किया, मैं उनसे खराब शॉट खेलने के लिए मजबूर करना चाहता था. अहमदाबाद में लगभग 90,000 दर्शकों की मौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना शानदार एहसास है.’



Source link

You Missed

Names of 16L MGNREGS workers out
Top StoriesDec 19, 2025

Names of 16L MGNREGS workers out

NEW DELHI: About a month before the Centre introduced the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin)…

Scroll to Top