IND vs ENG 2nd Test: भारत की इंग्लैंड दौरे पर शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि मेजबानों ने टीम इंडिया को लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतने के इरादे से ही मैदान में उतरेगी. दूसरा टस्ट 2 जुलाई से शुरू होगा, जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा. इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 को लेकर काफी चर्चाएं हैं.
गंभीर फेंकेंगे ‘ट्रंप कार्ड’!
दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की, जो दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के ‘ट्रंप कार्ड’ साबित हो सकते हैं. सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर उन्हें आगामी मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में शामिल करने की बात कह चुके हैं. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने तो यहां तक कहा है कि भारत को प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव को बिना सोचे समझे शामिल कर लेना चाहिए. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा, ‘वह (कुलदीप) विकेट लेने वाला गेंदबाज है और इस टेस्ट में उसने जो किया, उससे कहीं ज्यादा दे सकता था.’
विकेट लेने की क्षमता
कुलदीप यादव अपनी विकेट लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. वह सिर्फ रनों पर रोक लगाने वाले गेंदबाज नहीं हैं, बल्कि वह लगातार विकेट निकालने की कला भी जानते हैं. उनका एक्शन पढ़ना भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है, खासकर जब पिच से थोड़ी भी मदद मिल रही हो. ऐसे में वह इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड, लेकिन…
बता दें कि कुलदीप यादव का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार है. इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 21 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. हालांकि, इंग्लैंड में कुलदीप ने सिर्फ एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 9 ओवर ही फेंके और विकेटलेस रहे. भले ही कुलदीप को इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अपनी घूमती गेंदों पर वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नचाने की काबिलियत रखते हैं. इंग्लैंड की परिस्थितियों में भी उनमें अपनी फिरकी का जादू दिखने का दम खम है. शायद यही वजह है कि कई दिग्गज उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि कोच गंभीर और कप्तान गिल कुलदीप यादव के रूप में एजबेस्टन टेस्ट में ‘ट्रंप कार्ड’ फेंकें.
एजबेस्टन में भारत का खराब रिकॉर्ड
भारत का इस मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड खराब रहा है. भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. 1967 में पहली बार एजबेस्टन में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच खेला था और तब से लेकर अब तक 58 सालों में टीम इंडिया इस मैदान पर अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है. भारत ने यहां कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 7 बार हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच ड्रॉ हुआ है, जो 1986 में कपिल देव की कप्तानी में खेला गया था. 2022 में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी भारतीय टीम को हार मिली थी.
इस पूर्व क्रिकेटर ने भी दिया सुझाव
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को शामिल करने का सुझाव दिया. उन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव सुझाए हैं. उनका मानना है कि भारत को साई सुदर्शन की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को लाना चाहिए और नंबर 8 पर कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए. उन्होंने कुलदीप को लेकर कहा, ‘बर्मिंघम की ओर देखते हुए मैं कुलदीप को वहां देखना पसंद करूंगा, जो आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल वेन्यू है. रनों के मामले में टॉप-5 में होने का फायदा यह है कि आप अपने नंबर 8 के बल्लेबाज से योगदान के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं होते.’
Rabbi condemns Australia’s response to Bondi Beach Hanukkah shooting
NEWYou can now listen to Fox News articles! A senior New York rabbi has condemned Australia’s “inaction” after…

