कुदरत ने भी विराट को ठोका ‘सलाम’, परिंदों से किंग के लिए भेजा ‘पैगाम’, करिश्मा देख दुनिया हैरान| Hindi News

admin

कुदरत ने भी विराट को ठोका 'सलाम', परिंदों से किंग के लिए भेजा 'पैगाम', करिश्मा देख दुनिया हैरान| Hindi News



RCB vs KKR: 17 मार्च से आईपीएल रीस्टार्ट होने का खुमार फैंस में डबल नजर आया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली के लिए टेस्ट में फेयरवेल की तैयारियां चरम पर दिखीं. विराट के फैंस ने 18 नंबर की जर्सी पहनकर उन्हें यादगार टेस्ट विदाई देनी चाही. लेकिन कोहली को मैदान में देखने का मौका नहीं मिला. चिन्नास्वामी में बारिश नहीं थमी जिसके चलते बिना टॉस के ही मुकाबला रद्द करने का फैसला किया गया. विराट की विदाई के लिए कभी लाल रंग में लिपटा दिखाई देने वाला चिन्नास्वामी आज सफेद समंदर में डूबा नजर आया. इस बीच कुदरत का ऐसा करिश्मा हुआ जिससे हर कोई हैरान रह गया. 
विराट को कुदरत ने भी ठोका सलाम
विराट दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे. उन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बदलकर रख दिया. कोहली ने कप्तानी में वो हासिल किया जो कभी कोई कप्तान नहीं कर पाया. इतना ही नहीं, विराट कोहली ने कुछ अछूते आंकड़े भी खड़े कर दिए. ऐसे में किंग कोहली की टेस्ट फॉर्मेट से विदाई की उम्मीद ऐसी किसी को नहीं थी. कोहली ने महज एक इंस्टाग्राम पोस्ट से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. न ही उनके लिए कोई गॉर्ड ऑफ ऑनर दिखा और न ही कोई फेयरवेल मैच, जिससे फैंस मायूस दिखे. 
फैंस ने खुद बनाया प्लान
चिन्नास्वामी में मुकाबले के पहले ही सोशल मीडिया पर सफेद जर्सी पहनने की तैयारियां हो चुकी थीं. किसी टी20 मैच में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिल रहा था. 18 नंबर की जर्सी के लिए होड़ देखने को मिली. इतना ही नहीं, किंग कोहली को कुदरत ने भी सलाम ठोका. बारिश के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर सफेद कबूतरों का एक समूह घूमता दिखा. सभी चिन्नास्वामी में चारो तरफ गोल-गोल घूमते नजर आए. जिसे देख हर कोई हैरान दिखा. 
 (@ImTanujSingh) May 17, 2025

ये भी पढे़ं… मायूस न हों फैंस… सफेद जर्सी में फिर लौटेंगे विराट! किंग के लिए इस टीम ने खोले दरवाजे, आया बड़ा ऑफर
प्लेऑफ की दावेदार आरसीबी
12 मई को कोहली के संन्यास के बाद सभी भावुक हैं. कोहली ने अपने 10 हजार टेस्ट रन के सपने को भी दफन कर दिया. उन्होंने आरसीबी को ट्रॉफी जिताने के लिए भी उतनी ही मेहनत की है. आईपीएल में इस बार आरसीबी अपनी पहली ट्रॉफी की दावेदार बनी हुई है. इस सीजन आरसीबी जीत के रथ पर सवार नजर आई और कोहली भी शानदार फॉर्म में दिखे. अब आरसीबी की पहली ट्रॉफी की भी दुआएं फैंस कर रहे हैं. 



Source link