Last Updated:July 13, 2025, 14:58 ISTAjab Gajab News: कुछ-मुछ गांव के अगर नाम के अर्थ के बारे में बात करें तो इस गांव के नाम का पहला जो शब्द है ‘कुछ’ इसका अर्थ होता है ‘थोड़ा’. वहीं जो गांव के नाम का दूसरा शब्द है ‘मुछ’ उसका स्थानीय भाषा में अर्थ …और पढ़ेंसुल्तानपुर: हमारे आसपास कुछ नाम ऐसे होते हैं, जिनको सुनकर हमें बड़ा अजीब लगता है. एक ऐसा ही नाम है उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित गांव का, जिसे ‘कुछ-मुछ’ कहा जाता है. अवधी भाषा की मानें तो कुछ-मुछ का मतलब होता है बहुत थोड़ा, लेकिन इस शब्द से गांव का नाम पर जाने से थोड़ा अजीब लगता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस गांव का नाम कुछ-मुछ कैसे पड़ा और इसके पीछे का क्या इतिहास है…
नाम के पीछे यह है इतिहास कुछ मुछ गांव के रहने वाले मोहम्मद अली खान ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे गांव में पहले कई लोग पहलवान हुआ करते थे. एक बार जब कुश्ती हुई तो एक पहलवान से अधिक ताकतवर दूसरा पहलवान आया. जब उसने पहले पहलवान को उठाकर पटक दिया. पूछा और कुछ तो पहले पहलवान ने कहा नहीं बस ‘मुछ’ इसी पर तब से इस गांव को कुछ-मुछ कहा जाने लगा.
नाम का असली अर्थ है यह
कुछ-मुछ गांव के अगर नाम के अर्थ के बारे में बात करें तो इस गांव के नाम का पहला जो शब्द है ‘कुछ’ इसका अर्थ होता है ‘थोड़ा’. वहीं जो गांव के नाम का दूसरा शब्द है ‘मुछ’ उसका स्थानीय भाषा में अर्थ होता है बस अथवा पराजय. पुरखों द्वारा रखे गए गांव के इस नाम पर ग्रामीण गर्व करते हैं और नाम न बदलवाने की इच्छा भी प्रकट करते हैं.
सुल्तानपुर शहर से है इतनी दूरी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की लंभुआ तहसील के अंतर्गत आने वाले इस गांव ‘कुछ-मुछ’ के जिला मुख्यालय से दूरी लगभग 9 किलोमीटर है. अगर आप इस गांव में जाना चाहते हैं तो आपको सुल्तानपुर शहर से परउपुर होते हुए कुछमुछ जाना पड़ेगा. पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि जुनैद अहमद ने बताया कि इस गांव के नाम के पीछे की कहानी आज की नहीं है बल्कि इसे लगभग 500 साल पहले ही इस नाम से जाना, जाने लगा था.Location :Sultanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकुछ-मुछ… क्यों चौंक गए ना! ऐसा है यूपी के एक एक गांव का नाम