कुछ माह में ही तैयार होने वाली इन खास फसलों की खेती कर किसान कमा रहे मुनाफा, बन रहे लखपति

admin

comscore_image

Last Updated:May 13, 2025, 00:01 ISTअमेठी के किसान जैविक खेती से मुनाफा कमा रहे हैं. लालू मौर्या सब्जी, चंद्रशेखर तिवारी ड्रैगन फ्रूट, कुलदीप चौरसिया पान, राम बचन सिंह केला, धर्मेंद्र कुमार स्ट्रॉबेरी उगा रहे हैं. सब्जियों की खेती करने वाले किसान लालू मौर्या अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के रहने वाले हैं यह पांच बाई की अधिक जमीन पर सब्जियों की खेती करते हैं सब्जियों की खेती में ही अलग-अलग मौसम में अलग-अलग मौसमी सब्जियां तैयार कर अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं खास बात यह है कि इन्हें अपनी सब्जियों की खेती में जैविक खाद का ही इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर लगता है और इसे इन्हें फायदा होता है अमेठी जिले के शुकुल बाजार के मांडवा गांव के रहने वाले किसान चंद्रशेखर तिवारी ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं ड्रैगन फ्रूट की खेती में उन्हें लाखों रुपए का फायदा होता है आपको बता दें कि ड्रैगन फ्रूट की खेती पर उन्हें 50% का अनुदान भी उद्यान विभाग की तरफ से मिला है ड्रैगन फ्रूट की खेती एक बीघे में लाखों रुपए का फायदा उन्हें देती है और धान गेहूं की साथ-साथ में ड्रैगन फ्रूट की भी खेती करते हैं अमेठी जिले के तिलोई तहसील के रहने वाले कुलदीप चौरसिया पान की खेती करते हैं करीब दो एकड़ अधिक जमीन पर पान की खेती से एक सीजन में दो से ढाई लाख रुपए का मुनाफा वह कमाते हैं पान की खेती में उनके पान की बिक्री आसानी से हो जाती है और पान की भीट खरीदने के लिए दूर-दूर से व्यापारी भी उनके खेत पर आ जाते हैं जिससे उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती अमेठी जिले के जामो ब्लॉक के रहने वाले किसान राम बचन सिंह केले की खेती करते हैं जैविक तरीके से केले की खेती करने का आईडिया उन्हें एक कृषि वैज्ञानिक ने दिया जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई उन्होंने कहा कि वह अगर ₹50000 की लागत लगते हैं तो उन्हें दो से ढाई लाख रुपए का मुनाफा होता है केले की खेती में उन्हें 30 हजार 738 का अनुदान भी विभाग की तरफ से दिया जाता है जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती और उन्हें अच्छा फायदा इस खेती में हो रहा है अमेठी जिले के जगदीशपुर के बनभरिया गांव के रहने वाले किसान धर्मेंद्र कुमार स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं किस धर्मेंद्र कुमार स्ट्रॉबेरी की खेती में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं उन्होंने कहा करीब 5 6 महीने में तैयार होने वाली स्ट्रॉबेरी उन्हें अच्छा फायदा देती है उन्होंने चंडीगढ़ से इसकी खेती अपने पिता से सीखी जिसके बाद में यहां पर आकर इस खेती को कर रहे हैं और उन्हें मुनाफा हो रहा है अमेठी जिले के यह किस राजा भैया के नाम से जाने जाते हैं इन किसान ने पॉलीहाउस में सब्जियों की खेती करना शुरू किया है करीब चार से पांच वर्षों से यह पॉलीहाउस में सब्जियों की खेती कर रहे हैं जिससे इन्हें मुनाफा हो रहा है पॉलीहाउस में सब्जियों की खेती करने वाले किसान अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं जो काफी प्रगतिशील है और लाखों रुपए की कमाई इसी खेती से करते हैंhomeagricultureकुछ माह में ही तैयार होने वाली इन खास फसलों की खेती कर किसान कमा रहे मुनाफा

Source link