Sports

‘कुछ भी कर भाई लेकिन..’ हार्दिक ने रोहित की पत्नी रितिका को गले लगाकर दी होली की बधाई, क्या बोले फैंस?| Hindi News



Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिनों चर्चा में हैं. IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में हार झेलने के बाद उन्हें फैंस ने जमकर ट्रोल किया. इस बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो तेजी से वायरल है. वीडियो में हार्दिक, मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को होली की बधाई देते नजर आए. जिसे देखने के बाद भी फैंस उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. 
क्या बोले फैंस? रोहित शर्मा का पद लेने की नाराजगी फैंस में अभी भी झलक रही है. आईपीएल 2024 के ऑक्शन से कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी थी. जिसके बाद पहले ही मुकाबले में रोहित-हार्दिक काफी वायरल हुए. कुछ दिनों पहले खबरें थी रितिका भी फ्रेंचाइजी के इस फैसले का इंस्टाग्राम पर विरोध कर रहीं थी. होली सेलीब्रेशन के दौरान हार्दिक रितिका के पास आकर उन्हें गले लगते हैं और होली की बधाई देते हैं. इसके बाद बेटी समायरा से भी बातचीत करते हैं. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद भी फैंस नाराज नजर आए. वीडियो के नीचे एक फैन ने लिखा, ‘कुछ भी कर भाई लेकिन फैंस को खुश नहीं कर सकता.’ 
(@ImTanujSingh) March 25, 2024

गुजरात ने चटाई धूल
हार्दिक पांड्या ने पहले ही मुकाबले में अपने कुछ फैसलों से सभी को हैरान किया. उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत खुद से की, जबकि बुमराह, कोइट्जे जैसे स्टार्स भी टीम में मौजूद थे. रोहित और डेवाल्ड ब्रेविस ने बैट से ताबड़तोड़ पारियां खेली, इसके बावजूद मुंबई को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब देखना होगा कि टीम 17वें सीजन में कब खाता खोलती है. 
रोहित ने जमकर मनाई होली
होली सेलीब्रेशन में रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ होली की मस्ती करते नजर आए. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं जिसमें वे रितिका और समायरा के साथ होली खेल रहे हैं. युवा तिलक वर्मा ने भी रोहित की बेटी के साथ मिलकर जमकर होली का लुत्फ उठाया. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का मेष राशि फाल: आज मेष राशि के जातक पूरे दिन रहेंगे रोमांटिक, हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगा अकाउंट – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का मेष राशिफल: 2 नवंबर 2025 आज के दिन मेष राशि के जातक पूरे दिन रोमांटिक रहेंगे.…

Scroll to Top