Uttar Pradesh

कत्‍थई बैग लिए बस से उतरे थे बाबू मोशाय, पुलिस ने रोका, फिर जो मिला, फटी रह गई आंखें



भदोही. बड़े शिव मंदिर के पास वाले हाईवे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था और तभी बस से उतर कर एक व्‍यक्ति तेजी से भागने लगा. इससे पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उसे रोका और उससे नाम पता पूछा. वह शख्‍स घबरा गया और उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कत्‍थई रंग वाले बैग से अलग-अलग पैकेट में 7 किलो 346 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है.

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई थी. कुर्ता पैजामा पहने यह तस्‍कर नजीबुल हक पुत्र इब्राहिम शेख बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है. भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने कहा कि यह तस्कर नजीबुल हक बिहार के शेरघाटी क्षेत्र से अफीम खरीद कर लेकर आया था. उन्होंने कहा कि जो अफीम तस्कर से बरामद हुई है उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है.

गलत जानकारी देकर पुलिस को कर रहा है गुमराहपुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुरलिया बेलडागा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का बताया गया है. उसके पास से इलेक्‍शन आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी बहुत शातिर है और बार-बार गलत जानकारी दे रहा है. ऐसे में उससे सच उगलवाना थोड़ा कठिन है. हालांकि उसने बताया है कि वह अफीम लेकर दिल्‍ली जा रहा था और पुलिस से बचने के लिए उसने बार-बार बस बदल ली थी. उसका कहना है कि अफीम को बेचकर वह कुछ रकम जमा करना चाहता था.
.Tags: Bhadohi Latest News, Bhadohi News, Bhadohi Police, Hindi news, Hindi news india, Latest hindi news, Today hindi news, Up hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 19:36 IST



Source link

You Missed

Bomb-like object with parachute lands in Jaisalmer factory near Indo-Pak border, triggers panic
Top StoriesOct 21, 2025

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर फैक्ट्री में गिरा बम जैसा वस्तु जिसमें पैराशूट था, पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जैसलमेर के आरसीआईओ औद्योगिक क्षेत्र में दिवाली रात्रि में एक विस्फोटक वस्तु के गिरने से पूरे क्षेत्र में…

Nicolas Sarkozy enters Paris prison for Libya campaign financing conviction
WorldnewsOct 21, 2025

निकोलस सर्कोजी लीबिया अभियान वित्त पोषण के दोषी होने के कारण पेरिस जेल में प्रवेश करते हैं।

नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोझी ने आज पेरिस में एक जेल में प्रवेश किया है,…

Scroll to Top