हाइलाइट्सग्रेनेड हमले में मारे गए दोनों मजदूर कन्नौज जिले के रहने वाले हैं ग्रेनेड हमला करने वाला आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है कन्नौज/कश्मीर. जम्मू एंड कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग देखने को मिली है. सोमवार रात आतंकी हमले में यूपी के दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों मृतक मजदूर मुशीर कुमार और राम सागर कन्नौज जनपद के रहने वाले थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक देर रात सोते समय आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. हमले की सूचना के बाद कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी कर ली है और लश्कर के एक एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी ने हमले की बात कबूली है. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब उत्तर भारतियों और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर उन्हें मारा जा रहा है. अभी तीन दिन पहले ही एक कश्मीरी पंडित की हत्या हुई थी.
ADGP कश्मीर जोन विजय कुमार ने बताया कि शोपियां इलाके के हरमन में LeT आतंकी इमरान बशीर गनी ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. इमरान बशीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच और छापेमारी जारी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jammu and kashmir, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 07:15 IST
Source link
Bengal police summon six event managers for quizzing, arrest five for vandalism
KOLKATA: The West Bengal Police on Monday sent summons to officials of six organisations, which were in charge…
