Krunal Pandya Statement: जिम्मेदारी मिलने पर कोई भी शख्स ज्यादा ध्यान से काम करने लगता है. ऐसे में कई बार बयान से फैंस भी हैरान हो जाते हैं. इसी बीच आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी संभाल रहे क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ा बयान दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
राहुल के चोटिल होने पर मिली जिम्मेदारीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन में अब लीग चरण आखिरी पड़ाव पर है. इस राउंड के अहम मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व कर रहे क्रुणाल पांड्या ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह कप्तानी के मामले में सभी से सीखना चाहते हैं लेकिन किसी की ‘नकल’ नहीं करते. भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नियमित कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी दी है.
‘कभी किसी की नकल नहीं करता’
क्रुणाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘केएल (लोकेश राहुल) का टीम से बाहर होना काफी निराशाजनक रहा. मैंने चुनौती को स्वीकार किया और इस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं. जाहिर है कि मैं टीम का उप-कप्तान था और मुझ में कोई बदलाव (कप्तानी के दौरान) नहीं आया है. मैंने हमेशा से क्रिकेट वैसे ही खेला है जैसा कि मैं चाहता था. मैंने कप्तानी को भी उसी तरह लिया है. मैं कभी किसी की नकल नहीं करना चाहता. हां, यह जरूर है कि मैं हर किसी से अच्छी चीजें सीखने की कोशिश करता हूं. मैं अपने तरीके से चीजों को करना चाहता हूं.’
20 मई को है KKR से मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स को शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ लीग चरण का अपना अंतिम मैच 20 मई को खेलना है. टीम को प्लेऑफ में जगह के अगर-मगर के फेर से बचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की कप्तानी कर चुके क्रुणाल ने कहा, ‘अगर मैं अपने तरीके से काम करता हूं तो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक होती है. मैंने कड़ी मेहनत और एक निश्चित तरीके से क्रिकेट खेला है, और यही बात इस टीम की कप्तानी में भी लागू होती है.’
जरूर पढ़ें
IAS officer in Rajasthan files complaint against husband, also an IAS officer, over assault and misuse of data
She also made a sensational allegation, claiming that in October 2025, Modi and one of his associates kidnapped…

