करुण नायर की उलटी गिनती शुरू… दिग्गज ने भी फेरा मुंह, जो बल्लेबाज बना बलि का बकरा उसको किया शामिल

admin

करुण नायर की उलटी गिनती शुरू... दिग्गज ने भी फेरा मुंह, जो बल्लेबाज बना बलि का बकरा उसको किया शामिल



India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का आगाज 23 जुलाई से होना है. पिछले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग-XI के चर्चे तेज हैं. टीम इंडिया के करुण नायर की भी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. दिग्गज हरभजन सिंह ने भी उनसे मुंह फेर लिया है. प्लेइंग-XI की चर्चा में उन्होंने उस प्लेयर को शामिल किया है जो नायर के चक्कर में बलि का बकरा साबित हुआ था. 
नायर को मिले खूब मौके
करुण नायर को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खूब मौके मिले. उन्हें लगातार तीन टेस्ट में शामिल किया गया, लेकिन नायर का हाईएस्ट स्कोर महज 40 का रहा. वह एक अर्धशतक लगाने में भी कामयाब नहीं हुए. नायर ने 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन मौके पर चौका लगाने में कामयाब नहीं रहे. उन्हें मिडिल ऑर्डर से टॉप ऑर्डर में भी प्रमोट किया गया, लेकिन प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ. 
ये खिलाड़ी बना बलि का बकरा
करुण नायर के चलते युवा साई सुदर्शन को ड्रॉप किया गया. तीन नंबर पर नायर को बैटिंग के लिए उतारा गया. लेकिन वह फ्लॉप ही दिखे. अब चौथे टेस्ट में नायर की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. दिग्गज हरभजन सिंह ने नायर की जगह साई सदुर्शन का सपोर्ट किया है. उन्होंने अपने बयान में साफ कहा कि साई सुदर्शन को तीन नंबर पर वह पसंद करेंगे. 
ये भी पढे़ं… चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत-इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI…गौतम गंभीर और रोहित शर्मा OUT, राहुल द्रविड़ ओपनर
क्या बोले हरभजन सिंह? 
हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से अपने बयान में कहा, ‘अगर मैं टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव करता तो साई सुदर्शन पर ज्यादा भरोसा करता. मैं पहले मैच के बाद ही उन्हें बाहर नहीं करता. मुझे लगा वह काफी सक्षम हैं. वह काफी शानदार खिलाड़ी है.’ अब देखना दिलचस्प होगा कि मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले में साई का कमबैक होता है या नहीं. 



Source link