करोड़ों का खिलाड़ी, फिर बना अनाड़ी! खराब बैटिंग देख गोयनका ने फेरा मुंह, चेहरे पर बज गए ‘बारह’| Hindi News

admin

करोड़ों का खिलाड़ी, फिर बना अनाड़ी! खराब बैटिंग देख गोयनका ने फेरा मुंह, चेहरे पर बज गए 'बारह'| Hindi News



LSG vs SRH: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला जारी है. सभी कीनजरें लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर थी और उनका फ्लॉप शो जारी रहा. पंत सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल है. उन्होंने आईपीएल 2025 में 27 करोड़ रुपये देकर ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया था और कप्तानी भी सौंप दी. लेकिन पंत उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. 
एक भी फिफ्टी नहीं
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत 12वें मुकाबले में 11वीं बार खेलने उतरे और 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इस सीजन हफ्तेभर से ज्यादा का ब्रेक मिला लेकिन पंत की फॉर्म वापस नहीं आई. उनके नाम इस सीजन में एक भी फिफ्टी नहीं है. पंत जैसे-तैसे कुछ मैच में डबल डिजिट स्कोर करने में कामयाब हुए. हैदराबाद के खिलाफ पंत तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे लेकिन ईशान मलिंगा ने उन्हें आसानी से पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद गोयनका की मायूसी साफ नजर आई और उन्होंने बालकनी छोड़ अंदर जाने का फैसला किया.
इस तिकड़ी ने बचाई लखनऊ की लाज
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ की तरफ से दमदार शुरुआत देखने को मिली. मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम ने शानदार फिफ्टी ठोकी. उन्होंने  के खिलाफ लखनऊ की लाज एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने बचाई. मारक्रम और मार्श ने अर्धशतक ठोके जबकि पूरन ने अंत में 25 गेंद में 45 रन की पारी खेली. 
 (@Rajiv1841) May 19, 2025

(@IPL) May 19, 2025

ये भी पढ़ें… LSG vs SRH: 69 विकेट का गजब रिकॉर्ड… कौन हैं हर्ष दुबे? गेंद थामते ही विस्फोटक मार्श को दी मात
लखनऊ ने बनाए 205 रन
27 करोड़ी पंत भले ही फ्लॉप दिखे, लेकिन टीम की तिकड़ी ने स्कोरबोर्ड पर 205 रन टांग दिए हैं. हैदराबाद की तरफ से ईशान मलिंगा ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और नितीश कुमार रेड्डी के खाते 1-1 विकेट आया. अब सभी की नजरें हैदराबाद पर होंगी कि क्या ट्रेविस हेड के बिना ये टीम इतना बड़ा टारगेट चेज करने में कामयाब होती है या नहीं. 



Source link