Entertainment

KRK aka Kamaal Rashid Khan House in Dubai Money Rich and Royal Lifestyle Unknown Facts | बॉलीवुड सितारों को कोसने वाले KRK के पास है बेहिसाब दौलत! जीते हैं आलीशान जिंदगी



नई दिल्ली: सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्रिटीज को अपमानजनक बातें कहने देने के लिए जाने जाते हैं. इसी कारण के चलते कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) का ट्विटर हैंडल ब्लॉक कर दिया गया था और अब वह यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टा अकाउंट के जरिए हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स को खरी खोटी सुनाते रहते हैं.
KRK के पास बेशुमार दौलत!कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) को अधिकतर लोग बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ होने वाली उनकी बहसबाजी के चलते ही जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ KRK बेहिसाब दौलत के मालिक हैं. KRK ने इस बाद का खुलासा खुद अपनी एक पोस्ट के जरिए किया था.
शेयर की थी दुबई वाले घर की तस्वीरेंकमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने अपने दुबई स्थित घर की तस्वीरें शेयर की थीं. KRK ने अपनी पोस्ट में लिखा- मेरा दुबई वाला घर. इस पोस्ट में शेयर की गई तस्वीरों में आप केआरके के घर जन्नत के विशाल कमरे, स्विमिंग पूल, विशाल गार्डन और खूबसूरत लॉबी देख सकते हैं.

क्या काम करते हैं कमाल राशिद खान?केआरके को महंगी और रॉयल गाड़ियों का भी शौक है. हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक KRK के पास BMW 5 Series, Toyota Land Cruiser जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. बता दे कि कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) का गल्फ देशों में कपड़ों से रिलेटेड बिजनेस मौजूद हैं. कमाल रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने कुछ फिल्में भी बनाई थीं जो कि बुरी तरह फ्लॉप हुईं.
राजनीतिक पार्टी जॉइन कर चुके हैं KRKमालूम हो कि कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) समाजवादी पार्टी जॉइन कर चुके हैं. जिस वक्त उन्होंने ये राजनीतिक दल जॉइन किया था तब वह काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया था. कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) को मुंबई से गुरदास कामत के खिलाफ टिकट मिली थी. लेकिन साल 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.
फिल्मों बिजनेस से भी जुड़े रहे हैं KRKकमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) के फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया है. वह तमाम अलग-अलग फिल्मों के साथ जुड़कर उनके लिए काम कर चुके हैं. हालांकि फिल्म बिजनेस में कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) कुछ खास सक्सेसफुल नहीं हुए थे. उनकी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं जिसके बाद उन्होंने इससे किनारा कर लिया.
ट्रेवल बिजनेस शुरू करेंगे कमालकमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए बताया है कि वह एक ट्रेवल वेबसाइट शुरू करने जा रहे हैं. अपने एक हालिया ट्वीट में उन्होंने लिखा- मैं एक IT कंपनी की तलाश में हूं जो कि KTK Travels नाम की हमारी वेबसाइट डिजाइन कर सके. इस वेबसाइट पर हम ऑनलाइन एयर टिकट बेचेंगे. इस वेबसाइट की क्षमता 10 लाख दीरम प्रतिदिन की होगी.
ये भी पढ़ें: वनराज के सामने अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान, अनुपमा का रिएक्शन छीनेगा काव्या का चैन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; presents 'proof' for massive vote deletion in Karnataka
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को ‘मतदाता चोरों का रक्षक’ कहा, कर्नाटक में बड़े पैमाने पर मतदाता निर्वासन के लिए ‘प्रमाण’ पेश किया

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय चुनाव आयोग पर एक और तीखा हमला किया, जिसमें…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

हर मौसम में सुपरहिट है ये खट्टा मीठा फल, सेहत को मिलेंगे इतने फायदे, आप सोच भी नहीं सकते ! – उत्तर प्रदेश समाचार

संतरा भारत में सबसे लोकप्रिय फलों में से एक है, जिसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है और इसमें विटामिन,…

Indian-Origin Heart Surgeon Sentenced to 6 Years in UK for Sexual Crimes
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय मूल का हृदय शल्य चिकित्सक ब्रिटेन में यौन अपराधों के लिए 6 साल की सजा का दंडित किया गया

लंदन: एक भारतीय मूल के हृदय शल्य चिकित्सक को उत्तरी इंग्लैंड में एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अस्पताल…

Scroll to Top