India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. दोनों टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने मेजबानों को कांटे की टक्कर दी. लेकिन सिर्फ एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने पैर पर ही कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. इस भारतीय बल्लेबाज ने सालों बाद मिले मौके को गंवाकर करियर के साथ खिलवाड़ कर दिया है. अगले ही टेस्ट में इस बल्लेबाज को ड्रॉप करने के चर्चे तेज होंगे क्योंकि चारों पारियों ये खिलाड़ी एक फिफ्टी भी लगाने में कामयाब नहीं रहा.
8 साल बाद मिला मौका
क्रिकेट फैंस अब तक समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं भारत के ट्रिपल सेंचुरियन करुण नायर की. साल 2016 में करुण नायर ने ट्रिपल सेंचुरी जमाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन कुछ टेस्ट में फ्लॉप रहे और उन्हें ड्रॉप करने का फैसला किया गया. साल 2025 में 8 साल का वनवास खत्म हुआ और उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला. उन्हें ये मौका घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर मिला. लेकिन नायर इंग्लैंड दौरे पर इसे भुनाने में कामयाब नहीं हुए.
चारो पारियों में फेल
इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को पहले ही टेस्ट से मौका मिला. पहली पारी में करुण नायर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद दूसरी पारी में 20 रन बनाकर विकेट गंवा दिया. दूसरे टेस्ट में उनका प्रमोशन हुआ और उन्हें तीन नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेजा गया. इस पोजीशन पर भी नायर फेल नजर आए. लीड्स टेस्ट में 30 रन बनाने वाले साई सुदर्शन को भी नायर की वजह से ड्रॉप करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद नायर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.
ये भी पढ़ें… VIDEO: मैच के बीच टली अनहोनी, हेलमेट पर जा लगी गेंद, पंत बोले- पहले मार रहा फिर…
बर्मिंघम में शर्मनाक प्रदर्शन
2016 में नाबाद 303 रन के बाद नायर के नाम एक भी फिफ्टी दर्ज नहीं है. 303 के बाद उनका बेस्ट स्कोर 31 का रहा है जो उन्होंने बर्मिंघम की पहली पारी में बनाया. अब तीसरे टेस्ट में नायर की मौजूदगी सवालिया निशान होगी. देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में उन्हें मौका मिलता है या नहीं. बात करें मैच की तो टीम इंडिया की पकड़ मुकाबले पर बरकरार है. भारत ने 289 रन की बढ़त बना ली है. शुभमन गिल और केएल राहुल मोर्चे पर हैं.
Fire breaks out at Thane banquet hall, over 1,000 wedding guests escape unhurt
THANE: More than 1,000 wedding guests escaped without any injury after a fire broke out at a banquet…

