krishna janmashtami 2025 date| Janmashtami 2025| Krishna Janmashtami Holiday 2025: कृष्ण जन्‍माष्टमी पर कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देख लें पूरी लिस्‍ट

admin

authorimg

Last Updated:August 15, 2025, 18:45 ISTKrishna Janmashtami Holiday 2025: श्रीकृष्ण के जन्मोत्‍सव जन्‍माष्टमी पर कई राज्‍यों के स्‍कूल कॉलेज बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि किन किन राज्‍यों में इस दिन छुट्टी रहेगी.,krishna janmashtami 2025 date, Krishna Janmashtami Holiday 2025: जन्‍माष्टमी के दिन स्‍कूल कॉलेज बंद.Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का त्योहार जन्‍माष्टमी 2025 के लिए देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार यह पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा.हिंदू कैलेंडर के मुताबिक भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तारीख को यह त्योहार आता है,जिसे गोकुलाष्टमी या कृष्णाष्टमी भी कहते हैं.देश के कई हिस्सों में इस दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं. कुछ जगहों पर तो लोग एक दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. इस बार भी कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में छुट्टी रहेगी.खास तौर पर बच्चों के लिए यह दिन खूब मजेदार होता है, क्योंकि स्कूल बंद होने की वजह से वे घर पर रहकर त्योहार की खुशियां मना सकते हैं.

Krishna Janmashtami Holiday 2025: कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज ?

जन्‍माष्टमी 2025 के दिन अहमदाबाद (गुजरात), अजमेर और जयपुर (राजस्थान), भोपाल (मध्य प्रदेश), चंडीगढ़, चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), गंगटोक (सिक्किम), और हैदराबाद (तेलंगाना) में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अलावा जम्मू (जम्मू एवं कश्मीर), कानपुर और लखनऊ (उत्तर प्रदेश), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झारखंड), शिलांग (मेघालय), और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में भी छुट्टी होगी.बच्चों के लिए यह मौका खास होता है, क्योंकि वे स्कूल की पढ़ाई से ब्रेक लेकर दोस्तों के साथ मटकी फोड़ या सजावट में हाथ बंटा सकते हैं.

Krishna Janmashtami 2025: क्या होगा खास?

इस दिन मंदिरों में खूब धूमधाम होगी, जहां पूजा-अर्चना, झांकियां, मटकी फोड़ का मजा, और भजन-कीर्तन होंगे.बच्चे और बड़ों के लिए पारंपरिक कपड़े पहनकर भगवान कृष्ण की लीलाओं को जीवंत करने का मौका होगा.खासकर बच्चों के लिए मटकी फोड़ का खेल सबसे रोमांचक होता है, जिसमें वे एक-दूसरे के साथ मिलकर ऊंची मटकी तोड़ने की कोशिश करते हैं.कई जगहों पर स्कूल और समुदाय मिलकर बच्चों के लिए डांस, नाटक और क्विज जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित करते हैं, ताकि वे त्योहार की कहानियों को अच्छे से समझ सकें.

real date of Krishna Janmashtami: बच्चों के लिए मजेदार दिन

बच्चों को सुबह जल्दी उठाकर मंदिर जाने के लिए प्रोत्साहित करें जहां वे भगवान कृष्ण की मूर्ति को सजाने में मदद कर सकते हैं.घर पर बच्चों के साथ छोटी-छोटी झांकियां बनाएं.जैसे कृष्ण और गोपियों की इससे उनकी रचनात्मकता बढ़ेगी.सुरक्षित तरीके से मटकी फोड़ का आयोजन करें ताकि बच्चे चोट से बचें और मस्ती करें.त्योहार की कहानियां सुनाएं जैसे कृष्ण की बाल लीलाएं ताकि उन्हें संस्कृति से जोड़ा जा सके.इस तरह से बच्चों के लिए यह दिन न सिर्फ मजेदार होगा, बल्कि उनके लिए सीखने का भी मौका बनेगा.Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटरन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ेंन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ेंFirst Published :August 15, 2025, 18:45 ISThomecareerJanmashtami: कृष्ण जन्‍माष्टमी पर कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज?

Source link