रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल अब एक नए विवाद में फंसते दिख रहे हैं. यश दयाल पर अब जयपुर में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. IPL 2025 के दौरान यश दयाल के एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन संबंध बनाने से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. इस घटना से पहले यश दयाल पहले से ही यौन उत्पीड़न के एक मामले में कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे थे, जहां गाजियाबाद की एक महिला ने उन पर इसी तरह का आरोप लगाया था.
नाबालिग लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में हुई कार्यवाही के आधार पर गाजियाबाद मामले में यश दयाल की पुलिस हिरासत पर आदेश जारी किया था. हालांकि, जयपुर का यह नया मामला यश दयाल की मुश्किलें और भी बढ़ाने वाला है, क्योंकि इसमें 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया है. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोपों के आधार पर यश दयाल के खिलाफ जयपुर के सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
यश दयाल पर दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार यश दयाल ने कथित तौर पर उस नाबालिग लड़की को पेशेवर क्रिकेट में एक सुनहरे भविष्य का वादा किया और दो साल तक उसका यौन शोषण किया. सांगानेर सदर थाने के SHO अनिल जैमन ने बताया कि पीड़िता क्रिकेट के जरिए यश दयाल के संपर्क में आई थी. आरोप है कि लगभग दो साल पहले जब पीड़िता नाबालिग थी तब यश दयाल ने क्रिकेट करियर बनाने में मदद करने का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ बार-बार बलात्कार किया. रिपोर्ट में आईपीएल 2025 से जुड़े होने का भी जिक्र है.
एक होटल में बुलाया और बलात्कार किया
जयपुर पुलिस के अनुसार यश दयाल जब RR बनाम RCB मैच के लिए जयपुर आए थे तो उन्होंने पीड़ित लड़की को सीतापुरा इलाके के पास एक होटल में बुलाया और फिर से उसके साथ बलात्कार किया. लंबे समय तक चुप्पी साधने, इमोशनल ब्लैकमेल और शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न के बाद, पीड़िता ने आखिरकार 23 जुलाई, 2025 को आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी. जयपुर पुलिस ने आगे बताया कि चूंकि बलात्कार की पहली घटना तब हुई जब पीड़िता 17 साल की नाबालिग थी, इसलिए यश दयाल पर POCSO अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अगर यश दयाल दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, क्योंकि POCSO अधिनियम के तहत मामले में कड़ी सुनवाई होती है. POCSO मामले में लंबी अवधि तक कैद की सजा का प्रावधान है.
Why Maurice Dubois Is Leaving ‘CBS Evening News’ After John Dickerson – Hollywood Life
Image Credit: Michele Crowe/CBS News Maurice DuBois is bidding “farewell” to CBS Evening News at the end of…

