Uttar Pradesh

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपने पिता का Video किया ट्वीट… देखकर फैंस ने किया सलाम, आप भी करेंगे तारीफ



वसीम अहमद/अलीगढ़: क्रिकेट की दुनिया में रिंकू सिंह आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश ही नहीं, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के फैन हैं. रिंक सिंह का कभी हार नहीं मानने का जज्बा ही था, जिसने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचा दिया है. हालांकि, एक छोटे से गांव से टीम इंडिया में पहुंचने तक का उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है. इस बीच रिंकू सिंह के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू सिंह के पिता घर-घर एलपीजी सिलेंडर पहुंचा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रिंकू सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने पिता का एक सिलेंडर डिलीवरी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा “मुझे अपने पिताजी पर गर्व है. मेरे पिताजी हमेशा कहते हैं हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए, कभी किसी बात का घमंड नहीं करना चाहिए”. आप हमेशा से ही मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं. फैन्स इस वीडियो को देखकर रिंकू सिंह के पिता के जज्बे और सोच को सलाम कर रहे हैं. फैन्स रिंकू सिंह के पिता के इस अंदाज पर दिल हार बैठे हैं.

2018 में बने थे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सागौरतलब है कि रिंकू सिंह अब भारतीय क्रिकेट में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. इसके बाद भी उनके पिता ने अपना पुराना काम नहीं छोड़ा है और आज भी सिलेंडर डिलीवरी का काम देखते है. रिंकू सिंह ने 2017 से आईपीएल की शुरुआत की थी. 2017 में रिंकू को पंजाब किंग्स ने पहली बार खरीदा था. तब वह 10 लाख रुपए में बिके थे. जिसके बाद रिंकू सिंह की किस्मत चमक गई. शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था.

इस मैच के बाद चमकी किस्मतकोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खलेते हुए रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच की आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के ठोकते हुए अपनी टीम को असंभव सी दिखने वाली जीत दिला दी थी. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत दिला दी थी. फिलहाल रिंकू सिंह भारतीय टी-20 और वन-डे टीम के सदस्य है और भारत की तरफ से 2 वन-डे और 15 टी-20 मैच खेल चुके है.
.Tags: Aligarh news, Cricket news, Local18, Sports news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 22:04 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top