Cricketer Dies: मुंबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान 52 वर्षीय शख्स की दर्दनाक मौत हो गई जिससे हर कोई हैरान है. इस 52 वर्षीय शख्स की मौत की वजह हार्ट अटैक नहीं थी. दरअसल, मुंबई में माटुंगा के दादकर मैदान में क्रिकेट खेलते हुए 52 साल के व्यापारी जयेश चुन्नीलाल सावला की अचानक मौत हो गई. जयेश चुन्नीलाल सावला की मौत की स्टोरी जानकर फैंस सकते में आ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय शख्स को दूसरे मैच की गेंद सिर के निचले हिस्से में कान के पीछे जाकर लगी.
क्रिकेटर को कान के पीछे लगी दूसरे मैच की गेंदमातुंगा के दादकर मैदान पर सोमवार की दोपहर एक साथ दो मैच चल रहे थे. दोनों ही मैच कुटची वीसा ओखल विकास लीजेंड कप टी20 टूर्नामेंट के थे. बता दें कि इस टी20 टूर्नामेंट में 50 साल से ऊपर के शख्स खेल रहे थे. जयेश चुन्नीलाल सावला जब मैच खेल रहे थे तो अचानक दूसरे मैच की गेंद बगल से आई और उनके कान के पिछले हिस्से में जा लगी. गेंद लगने के बाद जयेश चुन्नीलाल सावला मैदान पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर जयेश चुन्नीलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मौत की स्टोरी जानकर सकते में आ जाएंगे फैंस!
52 वर्षीय शख्स की मौत के बाद अब ये सवाल उठ रहे हैं कि एक ही मैदान पर दो मैच कैसे खेले जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया है. अस्पताल के मेडिकल अफसर ने बताया कि मृतक जयेश चुन्नीलाल को शाम करीब 5 बजे मृत अवस्था में लाया गया था. जयेश चुन्नीलाल सावला के परिवार में पत्नी और एक बेटा है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट का मामला दर्ज कर लिया है और वह मामले की जांच कर रही है.
Even February 10 DGCA deadline impossible to meet, say experts
NEW DELHI: With the Civil Aviation Ministry giving IndiGo an exemption till February 10, 2026, to implement the…

