Last Updated:May 23, 2025, 00:20 ISTआगरा की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ जूनियर खिलाड़ी आरुषि गोयल और उसके माता-पिता ने 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. धोखाधड़ी के बाद आरुषि ने दीप्ति के फ्लैट का ताला तोड़कर कीमती जेवर और नकदी चोरी कर ली. पुलिस…और पढ़ेंX
बीच मे दीप्ति शर्मा ।हाइलाइट्सदीप्ति शर्मा के साथ जूनियर क्रिकेटर ने 30 लाख की ठगी की.आरुषि ने दीप्ति के फ्लैट का ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी की.पुलिस ने धोखाधड़ी और चोरी की FIR दर्ज की.आगरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और डीएसपी दीप्ति शर्मा के साथ उनके ही साथी खिलाड़ी ने बड़ा धोखा दिया है. दो साल में करीब 30 लाख रुपये ठग लिए गए और अब फ्लैट का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी भी चोरी हो गई. दीप्ति के परिवार वालों ने पुलिस से मदद मांगी है और मामला अब जांच के दायरे में है.
दोस्ती का फायदा उठाकर की ठगीदीप्ति शर्मा के भाई सुमित शर्मा ने बताया कि दीप्ति और जूनियर क्रिकेटर आरुषि गोयल की दोस्ती क्रिकेट टीम में खेलने के दौरान हुई थी. इस भरोसे का फायदा उठाकर आरुषि और उसके माता-पिता ने दो साल के दौरान अलग-अलग वक्त पर करीब 25 लाख रुपये दीप्ति से उधार लिए. जब पैसे वापस मांगने लगे तो आरुषि ने टालमटोल करना शुरू किया और फिर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया.
फ्लैट का ताला तोड़कर की चोरीदीप्ति ने जब आरुषि को अपने फ्लैट में आने से मना किया, तो 22 अप्रैल को आरुषि ने कथित तौर पर फ्लैट का ताला तोड़ दिया. अंदर जाकर उसने सोने-चांदी के जेवर, करीब 2500 डॉलर नकद और अन्य कीमती सामान लेकर चली गई. इतना ही नहीं, वह फ्लैट पर अपना ताला लगाकर चली गई. अगले दिन 23 अप्रैल को जब आरुषि ने फ्लैट से अपना सामान निकालने का बहाना बनाकर दीप्ति के भाई को बुलाया, तब ताला खुला तो लोगों को चोरी का पता चला.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआरदीप्ति के भाई की शिकायत पर पुलिस ने 21 मई को आरुषि गोयल और उसके माता-पिता के खिलाफ करीब 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी और चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshक्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ धोखाधड़ी, जूनियर क्रिकेटर ने ठगे 30 लाख, जानें