नई दिल्ली: पूरी दुनिया के सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुती बुरी खबर आई है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मधुर आवाज के लाखों लोग दीवाने हैं. उन्होंने फिल्मजगत में पांच हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. लता जी को क्रिकेट से बहुत ही प्यार था. वह 1983 वर्ल्ड कप भी देखने गईं थीं. जब भी उन्हें मौका मिलता था. वह क्रिकेट मैच देखती थीं.
क्रिकेट था दूसरा प्यार
1983 वर्ल्ड कप को देखने के लिए लता मंगेशकर खुद स्टेडियम में गई थीं. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि तनाव से भरा माहौल था, लेकिन जैसे-जैसे मैच का आखिरी दौर आने लगा मुझे भारत की जीत पर पूरा भरोसा हो गया था. हालांकि क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता कि कब मैच पलट जाए’. लता जी को क्रिकेट से गहरा लगाव था.
क्रिकेट टीम के लिए जुटाए थे पैसे
आज बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन 1983 में कहानी बिल्कुल ही बदली हुई थी. तब बीसीसीआई के पास 1983 विजेता टीम को इनाम में देने के लिए पैसे नहीं थे. बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष एनकेपी साल्वे लता मंगेशकर के पास आए थे और उनसे इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक कंसर्ट करने को कहा था, जिसकी हामी उन्होंने भर दी थी. प्रोग्राम बहुत ही हित साबित हुआ और उससे जो भी पैसा आया वह क्रिकेटर्स में इनाम के तौर पर बांटा गया था. उस कंसर्ट में क्रिकेटर्स ने भी गाने गाए थे. वह नजारा बहुत ही अद्भुत था.
दुनिया को अलविदा कह गईं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर की सेहत में इन दिनों सुधार भी होने लगा था. उन्हें कुछ दिनों के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था और बाद में वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. हालांकि अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन आज उनके निधन की खबर आई. जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है
स्वर कोकिला थीं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर अपनी गायकी के लिए पूरी दुनिया में फेमस थीं. उन्होंने फिल्मी दुनिया में 5000 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उनकी गिनती दुनिया के महान गायकों में होती है. इतने साल में लता दीदी ने मधुबाला से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक के लिए अपनी आवाज दी है. लता मंगेशकर ने एक हजार से ज्यादा हिंदी फिल्मों और 36 क्षेत्रीय फिल्मों में गाना गाया है.
From insurgency to bricklaying, surrendered Maoists help build PMAY-G houses in Chhattisgarh’s Sukma
“The core objective of our rehabilitation policy is to connect surrendered youths to the mainstream by providing them…

