शाश्वत सिंह/झांसी. इनकम टैक्स के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए और उनके सभी सवालों के जवाब देने के लिए देश भर में टैक्स पेयर हब बनाए जा रहे हैं. झांसी में भी यह टैक्स पेयर हब बनाया गया है. झांसी के अटल एकता पार्क में अगले 3 दिनों तक यह हब लगा रहेगा. यहां कई तरह के कार्यक्रमों और इंटरएक्टिव डेस्क की मदद से लोगों को इनकम टैक्स से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.इनकम टैक्स विभाग के ए.के सिंह ने बताया कि इस हब का उद्देश्य युवा टैक्स पेयर को जागरूक करना है. यहां एक इंटरएक्टिव स्क्रीन लगाई गई है. इस पर लोग अपने सवाल पूछ सकते हैं जिसके जवाब दिए जायेंगे. इसके साथ ही यहां एक गेमिंग जोन भी बनाया गया है. यहां वर्चुअल रियलिटी (VR) में ऐसा एक गेम बनाया गया है जहां आप क्रिकेट खेलते हुए यह समझ सकते हैं की कितने इनकम पर कितना टैक्स जमा करना है.जादूगर बताएगा टैक्स ट्रिकटैक्स पेयर हब में अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं जहां जानकारी बाबू, टैक्स परी और टैक्सा जैसे इंटरएक्टिव पैनल बनाए गए हैं. इसके साथ ही छोटे बच्चों के लिए गेमिंग जोन बनाया गया है. यहां भी बच्चों को खेल के माध्यम से टैक्स के बारे में समझाया जायेगा. इसके साथ ही यहां जादूगर के शो और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी टैक्स के बारे में जागरूक किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 20:07 IST



Source link