भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने अगस्त में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी, अब जिसे अगले साल सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस मायूस हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
क्रिकेट के मैदान पर कब होगी रोहित-विराट की वापसी?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका सहित एक अन्य क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है. अगर भारत और श्रीलंका के बीच यह व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज होती है तो वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं.
सामने आई ये बड़ी खबर
एक सूत्र ने बताया, ‘हमें कुछ प्रस्ताव मिले हैं और हम अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. कुछ बोर्ड ऐसे भी हैं जिनके पास इस दौरान कोई क्रिकेट सीरीज नहीं है और उन्होंने इस दौरान भारत के साथ खेलने की पेशकश की है.’ इस बीच बीसीसीआई ने आगामी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक के स्थल पर आपत्ति जताई है. 24 जुलाई को बांग्लादेश के ढाका में होने वाली इस बैठक के लिए BCCI ने औपचारिक रूप से स्थान बदलने का अनुरोध किया है और अगर स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वह बैठक से हटने पर विचार कर सकता है.
एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का आगाज कब?
एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर से हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर को होगा. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई जैसे देश हिस्सा लेंगे.
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

