Sports

क्रिकेट का मैदान बना ‘श्मशान’… खूनी मुकाबले की खबर से दहला हिंदुस्तान, 2 भाईयों की मौत



क्रिकेट, एक ऐसा खेल जिसका खुमार भारत के हर कोने में छाया रहता है. इस खेल में रोमांच, सिनेमा और मजा सब देखने को मिलता है. लेकिन कई बार ये खेल खूनी भी साबित हुआ है, फिर बात चाहे इंजरी की करें या फिर किसी विवाद की. इंटरनेशनल लेवल पर प्लेयर्स सख्त नियमों और सिक्योरिटी की बेड़ियों में कसे होते हैं जिसके चलते हाथापाई या कोई बड़ी घटना नहीं देखने को मिलती है. लेकिन गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी का दिल दहल जाएगा.
दो टीमों में हुआ विवाद
गुजरात के मेहसाना जिले में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच गर्मागरमी हुई. मामूली सा विवाद कब खौफनाक हादसे में बदल गया किसी को अंदाजा भी नहीं लगा. पुलिस के अनुसार यह घटना एक हफ्ते पहले की है जब स्थानीय मैदान में क्रिकेट खेलते समय ओवर देने को लेकर खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई. एक खिलाड़ी का पारा इतना चढ़ गया कि उसने गुस्से में आकर फायरिंग शुरू कर दी.

Add Zee News as a Preferred Source

कप्तान की मौके पर मौत
फायरिंग में टीम के कप्तान की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं, गोली लगने से कप्तान का छोटा भाई और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया गया. दोनों की हाल डॉक्टर्स ने काफी नाजुक बताई थी. हफ्तेभर दोनों को बचाने के लिए डॉक्टर्स ने पुरजोर कोशिश की लेकिन कप्तान का भाई भी जिंदगी की जंग हार गया. 
ये भी पढे़ं… ‘मैं कुछ सालों से हिस्सा नहीं था…’ पुजारा ने अचानक क्यों लिया संन्यास का फैसला? खुद खोला राज
एक ही परिवार ने खोए दो बेटे
एक क्रिकेट मैच की वजह से एक ही परिवार के दो जवान बेटे मौत के शिकार हो गए. लड़कों का मामा अभी भी जिंदगी से जूझ रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

साहस, सुंदरता और बलिदान…झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में, खूबसूरती बन गई थी मौत की वजह।

झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में बुंदेलखंड की धरती सिर्फ वीरता…

Scroll to Top