फाफ डु प्लेसिस, वो नाम जिससे हर कोई वाकिफ है. 40 साल की उम्र में भी इस नाम का खिलाड़ी विरोधी टीमों में खौफ भरता दिखता है. इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन आईपीएल में डु प्लेसिस का डंका आज भी बजता है. लेकिन अब क्रिकेट जगत में एक और फाफ की एंट्री हुई है, जिसे देख फैंस का माथा चकरा गया है. सोशल मीडिया पर 17 साल के लड़को लेकर खलबली मची हुई है और फैंस एकदम कन्फ्यूज हो चुके हैं.
कौन हैं 17 साल के फाफ?
17 साल के युवा खिलाड़ी को डु प्लेसिस जैसी बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि उनका नाम ही फाफ डु प्लेसिस है. वह नामीबिया के अंडर-19 टीम के कप्तान हैं. दूसरी तरफ फाफ डु प्लेसिस एक और आईपीएल सीजन खेलने के लिए तैयार हैं. 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में फाफ आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे.
हैरान रह गए फैंस
दिलचस्प बात यह है कि नामीबिया के कप्तान भी फाफ की तरह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जब नामीबिया की टीम का ऐलान हुआ तो फैंस हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर रिएक्शन की भरमार देखने को मिली. नामीबिया अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप डिवीजन 1 क्वालीफायर में भाग लेगा. 28 मार्च को अपने पहले मैच में नाइजीरिया से भिड़ेंगे. इसके बाद नामीबिया केन्या, सिएरा लियोन, तंजानिया और युगांडा से भिड़ेगा.
ये भी पढ़ें… VIDEO: आईपीएल की शुरुआत से पहले RCB की गजब बेइज्जती, पूर्व CSK प्लेयर ने जख्म पर दी चोट, वीडियो वायरल
RCB पर रहेंगी सभी की नजरें
आईपीएल 2025 में आरसीबी पर सभी की नजरें होंगी. आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने एक बार भी खिताबी जीत दर्ज नहीं की है. लेकिन इस बार आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान चुना है. उम्मीद है कि नए कप्तान के साथ टीम नई शुरुआत करेगी.
ठंड में रूसी से परेशान? अपनाएं यह घर का देसी नुस्खा, बालों की चमक और जड़ों की ताकत होगी डबल – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 23, 2025, 19:39 ISTबालों की देखभाल में प्राकृतिक उपायों की मांग बढ़ रही है. दही और…

