Uttar Pradesh

करहल चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: करहल सीट पर फूफा-भतीजे के बीच जंग…क्या बचेगा सपा का ग़ढ़?

लखनऊ: यूपी उपचुनाव-2024 के लिए करहल सीट सबसे हॉट मानी जा रही है. करहल सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. सपा और भाजपा ने इस बार मुलायम सिंह यादव के परिवार पर ही दांव लगाया है. सपा से जहां मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतारा है, तो वहीं तेज प्रताप यादव के सामने उनके फूफा अनुजेश यादव भाजपा से चुनाव मैदान में हैं.करहल विधानसभा सीट यादव बहुल मानी जाती है. करहल विधानसभा सपा की परंपरागत सीट मानी जाती है. 2022 में करहल सीट पर पहली बार अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे. 2024 लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल सीट छोड़कर कन्नौज सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. तेज प्रताप के खिलाफ बीजेपी ने अनुजेश यादव को उतारा था, जो सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं. आज सुबह 8 बजे से मतगणना चालू हो जाएगी. करहल उपचुनाव के ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे.
अधिक पढ़ें …

Source link

You Missed

Scroll to Top