Last Updated:July 31, 2025, 20:18 ISTGhaziabad Latest News: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में भारी बारिश के बाद एप्पल टावर-7 के पास मिट्टी धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें कई गाड़ियां समा गईं. GDA ने निवासियों को फ्लैट खाली करने का आदेश…और पढ़ें एप्पल टावर-7 के बेसमेंट के पास मिट्टी धंसने की घटना. गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में भारी बारिश के बाद एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जिसने सैकड़ों लोगों की जान पर खतरा खड़ा कर दिया है. एप्पल टावर-7 के बेसमेंट के पास मिट्टी धंसने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. करीब 15 फीट गहरा और 25 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें खड़ी कई गाड़ियां समा गईं.
घटना की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स मौके पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया. जांच में सामने आया कि टावर का बेसमेंट खुला था और वहां रिटेनिंग वॉल का निर्माण नहीं कराया गया था. यही नहीं, डेवलपर ने बिना समाप्ति प्रमाण पत्र (Completion Certificate) प्राप्त किए ही फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को दे दिया था.
स्थिति को देखते हुए GDA ने टावर में रह रहे सभी निवासियों को तत्काल फ्लैट खाली करने का आदेश जारी किया है. साथ ही निर्माणकर्ता/डेवलपर पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. मिट्टी धंसने की वजह से बेसमेंट में दरारें और जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे टावर की नींव पर खतरा मंडरा रहा है. घटना के पीछे एक और बड़ी वजह NHAI-24 से साहबेरी की ओर आने वाले नाले का ओवरफ्लो होना बताया जा रहा है, जिसका पानी सोसायटी के अंदर तक पहुंच गया. इससे खतरा और बढ़ गया है। GDA ने तत्काल प्रभाव से सीवर लाइन बंद कराने और नाले की सफाई के निर्देश संबंधित विभाग को भेजे हैं.
डेवलपर की लापरवाही पहले भी सामने आ चुकी है। मार्च 2025 में FIR संख्या 0065/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें टाउनशिप में बुनियादी अवस्थापना सुविधाएं, जल आपूर्ति, ड्रेनेज, सीवरेज, सड़कें और STP आज तक नहीं बनाई गईं. वर्तमान में सीवर मरम्मत और गड्ढे को भरने का कार्य जारी है. GDA ने स्पष्ट किया है कि विकासकर्ता द्वारा देयताएं जमा न करने और मानकों के अनुसार सुविधाएं न देने पर अब कठोर कार्रवाई की जाएगी.अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshGhaziabad News: क्रॉसिंग रिपब्लिक में मिट्टी धंसने से मचा हड़कंप